
बिना परीक्षा दिए बनिए सेना में अफसर,बस ये होनी चाहिए योग्यता
मेरठ. Indian Army Recruitment : सेना की सरकारी नौकरी कर देश सेवा करने का सपना हर युवा भारतीय का होता है। इनमें कुछ सेना की नौकरी पाने में सफल हो जाते हैं तो कुछ की हसरतें दिल में ही रह जाती हैं। सेना में नौकरी से करियर के साथ ही अनुशासित जीवन शैली और परिवार को उच्च सुविधाएं भी मुहैया होती हैं। यदि भारतीय सेना में एक अधिकारी के रूप में नौकरी पाना चाहते हैं तो इस समय बिना परीक्षा सेना में अफसर बनने का मौका है।
10+2 टेक्निकल इंट्री स्कीम (10+2 Technical Entry Scheme)
इसके लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी जरूरी है। सेना में बिना परीक्षा अफसर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आर्मी टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीईएस) के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों में कम से कम 70 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार सेना में टीईएस के जरिए भर्ती हो सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु सेना द्वारा निर्धारित कट-ऑफ डेट को 16.5 वर्ष से कम 19.5 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यूनिवर्सिटी इंट्री स्कीम (यूईएस) इंट्री (University Entry Scheme (UES) Entry)
यूनिवर्सिटी इंट्री स्कीम (यूईएस) के द्वारा भी भारतीय सेना के तकनीकी कोर में अफसर की नौकरी कर सकते हैं। इसके तहत टेक्निकल कोर्स (बीई/बीटेक) के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम में भी चयन प्रक्रिया सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित की जाती है और इसके बाद मेडिकल टेस्ट होता है। इसके बाद उम्मीदवारों को 1 वर्ष की ट्रेनिंग के लिए इंडियन मिलिट्री अकादमी, देहरादून भेजा जाता है।
जूनियर एडवोकेट जनरल (जेएजी ) (Junior Advocate General, JAG)
भारतीय सेना में कमीशन के आधार पर लॉ के क्षेत्र में योग्य उम्मीदवारों की नियुक्त होती है। सेना जेएजी इंट्री के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से लॉ में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और आयु 21 से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। भारतीय सेना आवेदन पत्र के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करती है। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है और वे सभी उम्मीदवार जो इंटरव्यू राउंड पास करते हैं उन्हें साइकोलॉजिकल टेस्ट और ग्रुप टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।
टेक्निकल इंट्री – एसएससी (Technical Entry – SSC)
टेक्निकल फील्ड में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार भारतीय सेना में टेक्निकल इंट्री - एसएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन एसएसबी और मेडिकल टेस्ट के पास कर लेने पर होता है। इसके बाद सेना में अल्पकालिक कमीशन मिलता है।
टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स इंट्री (Technical Graduate Course Entry)
भारतीय सेना टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी) स्कीम के अंतर्गत आफिसर के तौर पर भर्ती का मौका देती है। टेक्निकल कोर्सेस जैसे बीई/बीटेक कर चुके या अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के स्टूडेंट्स टीजीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Updated on:
23 Nov 2021 12:22 pm
Published on:
23 Nov 2021 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
