
मुख्यमंत्री ने कराया कोरोना टेस्ट, जानिए कैसी आई रिपोर्ट
मेरठ ( latest meerut news ) कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जैसा अंदेशा राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्त किया जा रहा है, ऐसे ही हालात में दिल्ली एनसीआर समेत वेस्ट में हाे रहे हैं। अगर हम मेरठ शहर की बात करें ताे यहां जून में वायरस ने तेजी से अपने पैर फैलाए थे। वायरस के फैलने की यह रफ्तार जुलाई में भी जारी है। अब हर दिन 25 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।
दिल्ली से सटे नाेएडा और गाजियाबाद में ताे हालात और भी बुरे हैं। इन दाेनाें शहरों में हर राेज 100 से अधिक मामले रिपाेर्ट हाे रहे हैं। इसी तरह से मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनाैर, मुरादाबाद, अमराेहा, बुलंदशहर, बागपत मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में भी लगातार राेगियाें की संख्या में इजाफा हाे रहा है। इससे भी अधिक हैरान कर देने वाली बात यह है कि नए राेगियाें में तीन महीने के बच्चे से लेकर 72 साल के बुजुर्ग शामिल हैं।
मेरठ में अब तक सामने आए कुल संक्रमितों की संख्या 1,664 है जबकि 79 की माैत हाे चुकी है। गाजियाबाद में 3600 मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब तक 36 की माैत हाे चुकी है। अब गाजियाबाद में रोजाना 3000 जांच का लक्ष्य रखा गया है। जिले काे 24000 एंटीजन किट मिली हैं। Covid 19 - L1 लेवल का 400 बेड का अस्पताल आईएमएस में जल्द शुरु हाेने जा रहा है। नाेएडा में भी अभी तक 3917 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 2878 हाे चुके हैं जबकि 37 की अब तक माैत हाे चुकी है।
मेरठ में अब तीन महीने के बच्चा भी संक्रमित मिला है। जाे नए मामले साने आ रहे हैं उनमें बैंककर्मी, लेडी डॉक्टर, हाउस वाइफ, वार्ड ब्वाय, सर्राफ, वकील, स्टूडेंट्स, किसान, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। यानि साफ है कि अब हर वर्ग में कोरोनों वायरस पहुंच चुका है। धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट मिल रही है ताे बाजार एक बार फिर से गुलजार हाे रहे हैं।
यही कारण है कि वर्तमान आकड़ों काे देखकर स्वास्थ्य विभाग के एक्सपर्ट यही आशंका जता रहे हैं कि अगर अभी भी सावधानी नहीं बरती गई, लाेगाें ने मास्क और शरीरिक दूरी का अनुपालन नहीं किया ताे संक्रमण बढ़ेगा और इसकी रफ्तार जुलाई अगस्त माह में और तेज हाे जाएगी।
Updated on:
17 Jul 2020 10:28 pm
Published on:
17 Jul 2020 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
