
क्रिसमस और न्यूइयर के आने वाले मैसेज से रहे सावधान
क्रिसमस और न्यू इयर के लुभावने मैसेज खोलने पर खाते से रकम गायब हो सकती है। UP police साइबर विभाग ने लोगों को आगाह किया है, कि इस बार क्रिसमस और न्यू इयर के मौके पर लोगों को लुभावने आफर दिए जा रहे हैं।
फ्री कूपन और फ्री खाने की थाली से रहे सावधान
साइबर ठगों ने क्रिसमस और न्यू इयर के पहले से फ्री कूपन के मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं। इन मैसेज में विदेश घूमने के टूर से घर बैठे खाने की थाली मंगाने के आफर शामिल हैं। ऐसे मैसेजे के आखिरी में एक लिंक होता है। जिस पर क्लिक करने को कहा जाता है। इस पर क्लिक करते ही खाते से रकम उड़ जाती है।
विशेष मौकों पर सक्रिय डिजिटल ठग
ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। डिजिटल ठग लोगों के मोबाइल नंबर पर तमाम तरह के मैसेज भेज उन्हें अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। इस समय क्रिसमस और न्यू इयर को लेकर डिजिटल ठग ब्रांडेड कंपनियों के नाम से मुफ्त डिस्काउंट का ऑफर भेज रहे हैं। इसके अलावा विदेश टूर का आफर और कूपन भी दे रहे हैं।
ई-मेल पर भी भेज रहे ऑफर
साइबर ठग मोबाइल नंबरों पर ही नहीं ई-मेल पर भी ऑफर और कूपन भेज रहे हैं। मेरठ निवासी सरकारी टीचर पारूल ने बताया कि उनके मोबाइल और ईमेल पर आए दिन लुभावने आफरों के मैसेज आते हैं। उनके ईमेल पर न्यू इयर के लिए कई मेल आ चुके हैं। इसी तरह के मैसेज आए दिन लोगों के मोबाइल पर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी का दावा, यूपी में बेरोजगारी 19% से घटकर सिर्फ 2% रह गई
सावधान होने की जरूरत, करें 1930 पर शिकायत
यूपी पुलिस साइबर सेल ने लुभाने वाले ऑफर से सावधान रहने को कहा है। ऐसे मैसेज खाते से पैसे गायब कर सकते हैं डिजिटल फ्रॉड होने पर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
Published on:
20 Dec 2022 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
