30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Christmas और New Years पर भूलकर भी मोबाइल पर न खोले ये मैसेज, डायल करें 1930

मोबाइल पर Christmas और New Year के मैसेज खोलने पर भारी मुसीबत में पड़ सकते हैं। मैसेज खोलने मात्र से खाते से पूरी रकम गायब हो सकती है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Dec 20, 2022

Christmas और New Years पर भूलकर भी मोबाइल पर न खोले ये मैसेज, डायल करें 1930

क्रिसमस और न्यूइयर के आने वाले मैसेज से रहे सावधान

क्रिसमस और न्यू इयर के लुभावने मैसेज खोलने पर खाते से रकम गायब हो सकती है। UP police साइबर विभाग ने लोगों को आगाह किया है, कि इस बार क्रिसमस और न्यू इयर के मौके पर लोगों को लुभावने आफर दिए जा रहे हैं।

फ्री कूपन और फ्री खाने की थाली से रहे सावधान
साइबर ठगों ने क्रिसमस और न्यू इयर के पहले से फ्री कूपन के मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं। इन मैसेज में विदेश घूमने के टूर से घर बैठे खाने की थाली मंगाने के आफर शामिल हैं। ऐसे मैसेजे के आखिरी में एक लिंक होता है। जिस पर क्लिक करने को कहा जाता है। इस पर क्लिक करते ही खाते से रकम उड़ जाती है।

यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग न्यूज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों और गार्डों के बीच हुआ झगड़ा, फायरिंग और पथराव से मचा हड़कंप


विशेष मौकों पर सक्रिय डिजिटल ठग
ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। डिजिटल ठग लोगों के मोबाइल नंबर पर तमाम तरह के मैसेज भेज उन्हें अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। इस समय क्रिसमस और न्यू इयर को लेकर डिजिटल ठग ब्रांडेड कंपनियों के नाम से मुफ्त डिस्काउंट का ऑफर भेज रहे हैं। इसके अलावा विदेश टूर का आफर और कूपन भी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : यूपी में कोहरे का कहर: आज 5 सड़क हादसों में 7 की मौत, 60 से ज्यादा जख्मी



ई-मेल पर भी भेज रहे ऑफर
साइबर ठग मोबाइल नंबरों पर ही नहीं ई-मेल पर भी ऑफर और कूपन भेज रहे हैं। मेरठ निवासी सरकारी टीचर पारूल ने बताया कि उनके मोबाइल और ईमेल पर आए दिन लुभावने आफरों के मैसेज आते हैं। उनके ईमेल पर न्यू इयर के लिए कई मेल आ चुके हैं। इसी तरह के मैसेज आए दिन लोगों के मोबाइल पर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी का दावा, यूपी में बेरोजगारी 19% से घटकर सिर्फ 2% रह गई

सावधान होने की जरूरत, करें 1930 पर शिकायत
यूपी पुलिस साइबर सेल ने लुभाने वाले ऑफर से सावधान रहने को कहा है। ऐसे मैसेज खाते से पैसे गायब कर सकते हैं डिजिटल फ्रॉड होने पर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।