10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस संगठन की घोषणा से भाजपा समेत विपक्षी दलों की उड़ी नींद, दिल्ली में बड़ी पार्टी ने दिया समर्थन

अगामी 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं इस बीच इस संगठन ने सबकी मुसीबतें बढ़ा दी हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Aug 18, 2018

मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीतिक हलकों में तेजी से अपनी पैठ जमा रही भीम आर्मी ने अब एक बड़ी घोषणा की है। भीम आर्मी ने अभी तक पश्चिम यूपी में ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हुई थी। लेकिन अब भीम आर्मी देश की राजधानी में भी अपनी ताकत का अहसास कराने जा रही है। इसके तहत भीम आर्मी आगामी 19 अगस्त यानी रविवार को दिल्ली में बड़ी रैली करने जा रही है। भीम आर्मी की इस रैली में दलित समाज के बड़े चिंतक और बसपा संस्थापक कांशीराम के परिजनों के साथ ही बसपा के पुराने दिग्गज नेता भी भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें : आजम खां का बड़ा बयान, बोले- अगर ‘इन’ जैसा कोई मिल जाए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा

भीम आर्मी के साथ इन लोगों के आने से बसपा की नींद उड़ गई है। वहीं चर्चाएं हैं कि इससे बसपा प्रमुख मायावती को अपने दलित वोट बैंक के खिसकने का खतरा महसूस होने लगा है। भीम आर्मी के दिल्ली शक्ति प्रदर्शन में देश भर से दलित नेता और चिंतक दिल्ली में पहुंचने शुरू हो गए हैं। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इसमें शिरकत कर सकते हैं। वहीं पूरे कार्यक्रम को दिल्ली सरकार ने मदद की है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी नहीं, भाजपा के इस दिग्गज नेता ने ली 2019 लोकसभा चुनाव जिताने की जिम्मेदारी

रैली में उठेगी दलित उत्पीड़न के खिलाफ आवाज

भीम आर्मी की मानें तो वह दलित रैली में देश और प्रदेश में हो रहे दलित उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। दलित मंच से सहारनपुर हिंसा और प्रदेश में बीती दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के दौरान दलितों पर दर्ज हुए मुकदमों को प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा।

दो अप्रैल को जेल गए दलित युवाओं को करेंगे सम्मानित

दिल्ली की रैली में भीम आर्मी बीती दो अप्रैल को हुई हिंसा के बाद जेल गए दलित युवकों को भी सम्मानित करेगी। इन युवाओं के परिजनों को भीम आर्मी के पदाधिकारी पहले ही निमंत्रण पत्र भेज चुके हैं। बताते चलें कि सहारनपुर हिंसा के बाद सुर्खियों में आई भीम आर्मी लगातार दलितों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठा रही है।

यह भी पढ़ें : 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ीं प्रधानमंत्री मोदी की मुश्किलें, इस वजह से हो सकता है बड़ा नुकसान

रावण की रासुका का मामला उठेगा रैली में

भीम आर्मी क राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत नौटियाल ने बताया कि रविवार का होने वाली रैली में भीम आर्मी के संस्थापक रावण उर्फ चंद्रशेखर आजाद पर लगी रासुका का मामला भी उठाया जाएगा। सरकार से मांग की जाएगी कि इसको हटाया जाए। उन्होंने बताया कि रैली का आयोजन दिल्ली में संसद मार्ग पर किया जाएगा। इस प्रदर्शन में देश भर के दलित चिंतक पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर-शामली दंगे के मुकदमे वापसी पर प्रशासन ने लिखा अपना जवाब, अब आखिरी फैसला योगी सरकार का

बसपा संस्थापक कांशीराम की बहन लेंगी भाग

उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में बसपा के संस्थापक कांशीराम की बहन और उनके परिवार के अन्य सदस्य शामिल होंगे। उनका भी सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने बसपा की स्थापना की, उन्हें ही मायावती ने प्रताड़ित किया और अपने आप को दलितों की चिंतक और मसीहा कहती हैं।