18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: भीम आर्मी ने डा. भीमराव अंबेडकर की मार्टिन लूथर से की तुलना, परिनिर्वाण दिवस पर लिया संकल्प

Highlights शिक्षित बनो, संगठित रहो और सामाजिक बनने का संकल्प कहा- बाबा साहेब ने सामाजिक एकीकरण का बीड़ा उठाया था डा. अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। 'बाबा साहब को ऐसे सीमित न करें। वह अमानवीय, हर घटना के खिलाफ आवाज उठाने वाले महापुरुष थे। हर पीढ़ी, शोषित, कुचले, दबे, उनकी वह एक प्रखर आवाज थे। उनको भारत की सीमाओं में बांधना भी ठीक है। उनको ‘विश्व मानव’ के रूप में हमने देखना चाहिए। दुनिया जिस रूप से मार्टिन लूथर किंग को देखती है, हम बाबा अम्बेडकर साहब को उससे जरा भी कम नहीं देख सकते। अगर विश्व के दबे-कुचले लोगों की आवाज मार्टिन लूथर किंग बन सकते हैं, तो आज विश्व के दबे कुचले लोगों की आवाज बाबा साहब अम्बेडकर बन सकते हैं।' ये कहना था भीम आर्मी मेरठ के अध्यक्ष आनंद प्रकाश सिद्धार्थ का।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: भाई से बेइज्जती का बदला लेने के लिए बहन ने बेटे के साथ मिलकर की भतीजे की हत्या

डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज हमें संविधान में जो कुछ मिला है, वह जाति विशेष के कारण नहीं मिला है। अन्याय की परंपराओं को नष्ट करने का एक उत्तम प्रयास के रूप में हुआ है। भीम आर्मी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबी गौतम जेवरी ने कहा कि एक तरफ राजनैतिक बिखराव था, तो दूसरी तरफ सामाजिक बिखराव था। हमारे यहां ऊंच-नीच का भाव, जातिवाद का जहर, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी इन सबके प्रति उपेक्षा का भाव और सदियों से यह बीमारी हमारे बीच घर कर गई थी। कई महापुरूष आए उन्होंने सुधार के लिए प्रयास किया। बाबा साहब अम्बेडकर ने सामाजिक एकीकरण का बीड़ा उठाया, जो काम राजनीतिक एकीकरण का सरदार पटेल ने किया था, वह काम सामाजिक एकीकरण का बाबा साहब अम्बेडकर जी द्वारा हुआ। उन्होंने कहा कि हमको बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। भीम आर्मी बाबा साहेब के बताए सिद्धांतों पर ही चल रही है।

यह भी पढ़ेंः सिरफिरे आशिक ने युवती के भेजे फोटो, मंगेतर ने शादी से किया इनकार