
मेरठ। दक्षिण अफ्रीका के शादनदार दौरे के साथ भुवनेश्वर घर लौट आए हैं आैर ससुराल में अपनी पहली होली का प्लान बना रहे हैं। नुपुर भी भुवनेश्वर के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर साथ थी, लेकिन वह दौरे के बीच में घर आ गर्इ थी। दोनों परिवारों में होली को लेकर बड़ा उत्साह है। भुवनेश्वर दोस्तों संग नुपुर के घर होली मनाने जाएंगे। गंगा नगर जी पाॅकेट में भुवनेश्वर के घर से दो गली छोड़कर ही उनकी ससुराल है।
दौरे से लौटे भुवनेश्वर
दक्षिण अफ्रीका के दौरे से भुवनेश्वर लौटे हैं। टेस्ट, वनडे आैर टी-20 तीनों फार्मेंटों में गेंद आैर बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के बाद भुवनेश्वर लौटे हैं। पिता किरनपाल सिंह ने बताया कि भुवनेश्वर के इस प्रदर्शन से सभी खुश हैं आैर चाहते हैं कि वह आने वाले समय में इससे भी अच्छा प्रदर्शन करे आैर देश को जिताए। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर की ससुराल में पहली होली है, तो दोनों परिवारों में हाेली को लेकर काफी उत्साह है।
रीति-रिवाज के हिसाब से मनाएंगे
दोनों परिवार के लोग होली को लेकर बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि रीति-रिवाज के हिसाब से ही दोनों परिवार होली मनाएंगे। भुवनेश्वर के साथ पूरा परिवार आैर भुवनेश्वर के दोस्त होली मनाने के लिए नुपुर के घर जाएंगे।
शादी के बाद प्रदर्शन में निखार
2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण के बाद से भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन लगातार लगातार अच्छा रहा है। हालांकि तब भी भुवनेश्वर की नुपुर से दोस्ती थी आैर वह भुवनेश्वर को बूस्टअप करती रही थी। दोनों की 23 नवंबर के बाद शादी होने के बाद से भुवनेश्वर के प्रदर्शन में आैर निखार आ गया है। दक्षिण अफ्रीका के टफ दौरे में भुवनेश्वर ने न केवल अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी सभी को प्रभावित किया आैर दिग्गज क्रिकेटरों ने भुवनेश्वर की तारीफ की।
Published on:
01 Mar 2018 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
