
OYO Unmarried Couples Rules : OYO ने पार्टनर होटलों के लिए नई चेक-इन पॉलिसी शुरू की है। यह इस साल से प्रभावी होगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब अनमैरिड कपल को OYO होटल रूम्स में चेक-इन की अनुमति नहीं होगी। कंपनी ने ये बदलाव उत्तर प्रदेश की मेरठ सिटी से लागू किया है।
OYO ने नए साल 2025 में अपने नियमों में बदलाव करते हुए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने अब OYO से जुड़े होटल्स में अविवाहित प्रेमी-जोड़ों की एंट्री पर रोक लगाने का फैसला किया है।
कंपनी के इस रूल्स के मुताबिक, अब से अगर किसी जोड़े को ओयो(OYO) होटल का रूम बुक कराना है, तो उसे अपनी शादी का सबूत या रिश्ते का प्रमाण पत्र देना होगा। ओयो की ओर से लाया गया अविवाहित जोड़ों के चेक-इन पर बैन का नया रूल इसी साल लागू होगा। इसकी शुरुआत मेरठ (Meerut) से हो गई है। यहां ओयो से जुड़े होटलों को ये नियम तुरंत लागू करने का निर्देश दिया गया है।
OYO ने अपने गाइडलाइंस में कहा है कि ऑनलाइन बुकिंग करने वालों सहित सभी जोड़ों को अब चेक-इन के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देना होगा। सूत्रों का दावा है कि कंपनी की ओर से मेरठ में लागू किए गए इस नियम के फीडबैक और प्रभावशीलता के आधार पर इसको दूसरे शहरों में भी लागू किया जा सकता है।
Updated on:
08 Jan 2025 03:35 pm
Published on:
06 Jan 2025 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
