23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Close: स्कूलों में 15 सितंबर तक छुट्टियों को लेकर आया बड़ा अपडेट, जाने शि‍क्षा व‍िभाग ने क्‍या कहा?

UP School Holiday news: यूपी के स्कूलों में छुट्टियों को लेकर बड़ा अपडेट आया है। ये अपडेट 15 सितंबर तक पड़ने वाली स्कूली छुट्टियों को लेकर है। बता दें 15 सितंबर तक यूपी के स्कूलों में चार छुट्टिया होगी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 26, 2023

School holiday news

15 सितंबर तक यूपी के परिषदीय और माध्यम स्कूलों में अवकाश को लेकर अपडेट।

UP school holiday September 2023 : यूपी के परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों में एक सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़े कार्यक्रम का अब स्कूलों की छुट्टियों पर असर नहीं पड़ेगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने नए निर्देश जारी किए हैं। अब यूपी के परिषदीय स्कूलों में तीन और 10 सितंबर को रविवार और छह सितंबर को चेहल्लुम और सात सितंबर को जन्माष्टमी का अवकाश निरस्त नहीं होगा। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से संशोधित आदेश सभी जिले के डीआईओएस और बीएसए को जारी किया गया है। इससे पहले इन चारों अवकाशों को स्वच्छता पखवाड़े कार्यक्रम के चलते निरस्त किया जा रहा था। जिसका शिक्षकों ने विरोध करना शुरु कर दिया था। विरोध को देखते हुए यूपी के स्कूलों में 15 सितंबर तक छुट्टियों को लेकर फि‍र से नया आदेश शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया।

इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की तरफ से संशोधित आदेश जारी किया गया।
परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों में एक सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रम का स्कूलों की छुट्टियों पर कोई असर नहीं होगा। आदेश में स्पष्ट किया है कि जिस दिन अवकाश रहेगा उस दिन के कार्यक्रम अगले दिन आयोजित किए जाएंगे।


यूपी में स्कूलों की चार छुट्टियां की जा रही थी निरस्त
बता दें कि इससे पहले यूपी शिक्षा विभाग के पूर्व के आदेश में एक सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़े के कारण चारों छुट्टियां रद की जा रहीं थीं। शिक्षक इसका विरोध कर रहे थे। क्योंकि इससे पहले मोहर्रम व 13 अगस्त को रविवार के दिन मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के कारण स्कूल की छुट्टियां निरस्त हो चुकी थीं।


यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan: यूपी रोडवेज बस में दो दिन महिलाएं करेंगी Free सफर, बहनों को सीएम योगी का तोहफा

इसके अलावा बीते बुधवार को चंद्रयान तीन के चंद्रमा पर उतरने के लाइव प्रसारण को दिखाने के लिए शाम को स्कूल खोले गए थे। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विद्यालयों में स्वच्छता जागरुकता दिवस, स्वच्छता शपथ दिवस,ग्रीन स्कूल मुहिम, सामुदायिक सहभागिता, हाथ-धुलाई दिवस, स्वच्छता प्रतिभागिता दिवस, स्वच्छ विद्यालय प्रदर्शनी दिवस, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, स्वच्छता कार्यकलाप दिवस जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।