scriptWomen will travel free for two days in UP roadways bus on Raksha Bandhan 2023 | Raksha Bandhan: यूपी रोडवेज बस में दो दिन महिलाएं करेंगी Free सफर, बहनों को सीएम योगी का तोहफा | Patrika News

Raksha Bandhan: यूपी रोडवेज बस में दो दिन महिलाएं करेंगी Free सफर, बहनों को सीएम योगी का तोहफा

locationमेरठPublished: Aug 26, 2023 09:58:49 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

Free Bus Service in UP Raksha Bandhan 2023: इस बार रक्षाबंधन के मौके पर यूपी रोडवेज बस में दो दिन बहनें फ्री में सफर कर सकेंगी। रक्षाबंधन पर सीएम योगी की तरफ से बहनों को बड़ी सौगात दी है।

Free Bus Service in UP on Raksha Bandhan
30 और 31 अगस्त को महिलाओं को मुफ्त में रोडवेज बस में सफर की सौगात।
Free Bus Service in UP Raksha Bandhan: यूपी की योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिलाओं को खास तोहफा दिया है। प्रदेश की महिलाएं यूपी रोडवेज की बसों में रक्षाबंधन के मौके पर दो दिन फ्री में यात्रा कर सकेंगी। इसी के साथ रक्षाबंधन के मौके पर योगी सरकार ने प्रदेश भर में यूपी रोडवेज की अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। UPSRTC के अधिकारियों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। यूपी के सभी जिलों में रक्षा बंधन से एक दिन पहले यानी 29 अगस्त से रोडवेज बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इसी के साथ अतिरिक्त बसों को भी चलाया जाएगा। ऐसा इसलिए किया है जिससे कि महिलाओं को रक्षाबंधन त्यौहार में आने जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। महिलाएं बिना किसी परेशानी के भाइयों के पास तक रक्षाबंधन मनाने पहुंच सकें। इसको लेकर यूपी रोडवेज ने सभी जिलों में पूरी तैयारी कर ली है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.