weather update Today in UP: IMD Forecast के अनुसार यूपी में मानसून बारिश की रफ्तार धीमी हो गई है। यूपी मौसम अपडेट के मुताबिक अब तीन दिन तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। बारिश नहीं होने से तापमान में वृद्धि होगी। हालांकि आज मेरठ और आसपास के जिलों में धूप और बादलों के बीच आंखमिचौली जारी है। पश्चिम यूपी के जिलों मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड, बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर आदि में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार जाने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होगी। हालांकि हवा चलने से उमस वातावरण से गायब है।
देश के बाकी हिस्सों में मौसम का हाल IMD पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम यूपी से सटे पहाड़ी राज्य उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में आज बारिश होने की संभावना है। अगले चार दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की,मध्यम व्यापक से व्यापक बारिश,आंधी और बिजली गिरने के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले एक सप्ताह के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।