5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरोगा को पीटने वाले इस भाजपा नेता का वीडियो हुआ वायरल तो पार्टी ने किया ये काम

नहीं चली सत्ता की हनक, खाकी की कार्रवाई से भाजपा नेता के होश आए ठिकाने      

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Oct 20, 2018

Police beaten

दरोगा को पीटने वाले इस भाजपा नेता का वीडियो हुआ वायरल तो पार्टी ने किया ये काम

मेरठ. भाजपा पार्षद और रेस्टोरेंट मालिक मनीष चौधरी को मेरठ दरोगा से मारपीट करना महंगा पड़ गया है। इस मामले में एसएसपी की सख्ती देख भाजपाई भी बैकफुट पर आ गए हैं। मेरठ पुलिस ने भाजपा पार्षद मनीष पर कार्रवाई कर करारा जवाब देते हुए अन्य भाजपाइयों को भी यह संदेश दिया है कि कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है। आरोपी पार्षद मनीष को कोर्ट में पेश करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया। मनीष चैधरी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पहला मुकदमा महिला अधिवक्ता की तरफ से गंभीर धाराओं में दर्ज कराया गया है, जबकि दूसरा मुकदमा दरोगा की तरफ से कंकरखेड़ा थाने में करवाया गया है।

रेस्टोरेंट और जिम की होगी जांच
एसपी सतपाल आंतिल ने बताया कि आरोपी मनीष चौधरी के रेस्टोरेंट और जिम की भी जांच होगी। जिम और रेस्टोरेंट मानकों के विपरीत मिलने पर दोनों प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जाएगी। रेस्टोरेंट चलाने में क्या-क्या अनियमितता थी, इस प्रकरण पर जांच बैठा दी गई है। रेस्टोंरेट के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- सास के लिए दवा लेने बाजार गई विवाहिता इस हालत में लौटी घर

सरकारी काम में बाधा डालने वाली भीड़ को पहचानने की कोशिश शुरू
आरोपी मनीष चौधरी को थाने से पेशी पर ले जाते समय भाजपाइयों की भीड़ पुलिस की जीप के सामने आ गई थी और सरकारी जीप को रोकने का प्रयास किया था। पुलिस अधिकारियों ने इस पर भी बड़ा एक्शन लिया है। थाने में लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर पुलिस उन लोगों पर भी मुकदमा दायर करेगी जो लोग जीप रोकने में शामिल थे। इन लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। थाना पुलिस ने वीडियो फुटेज के जरिए बुलेरो रोकने वालों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें- सुपर स्टार अमिताभ बच्चन पर 22 लाख की ठगी के लगे गंभीर आरोप, खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप

जनप्रतिनिधियों ने साधी चुप्पी
पूरे प्रकरण पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी साध ली है। भाजपा के कैंट विधायक सत्यप्रकार अग्रवाल ने कहा कि उनको समाचार पत्र के माध्यम से प्रकरण की जानकारी मिली है। वे पूरे मामले की जानकारी निकलवा रहे हैं। प्रकरण पर जनप्रतिनिधियों की चुप्पी से भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्षदों में आक्रोश है।