17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के आरोप पर हुआ यहां जमकर हंगामा, भाजपा नेताआें ने की ये मांग

पुलिस ने हंगामे पर किया काबू, मामले की जांच शुरू की

2 min read
Google source verification
meerut

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर हुआ यहां जमकर हंगामा, भाजपा नेताआें ने की ये मांग, पुलिस जांच में जुटी

मेरठ। पुलवामा में आतंकी हमले आैर उसके बाद पुलवामा एनकाउंटर में हुए शहीद सैनिकों को पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है। इस दौरान कुछ एेसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिनमें जमकर हंगामा हो रहा है। एेसा ही एक मामला खरखौदा क्षेत्र में सामने आया है। कांशीराम कालोनी में भाजपा कार्यकर्ताआें ने जब श्रद्धांजलि के लिए कैंडल मार्च निकाला तो इस दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष का आरोप है कि कुछ लोगों ने यहां 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए। इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस भी मौके पर पहुंची आैर बिगड़ते हालात को संभाल लिया। भाजपा नेताआें ने इनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः सैनिकों के राहत कोष में सेंधमारी करने वाले का 'खेल' पकड़ा बैंक अफसरों ने, वायरल मैसेज पर किया लोगों को आगाह

यह भी पढ़ेंः Pulwama Encounter: शहीद अजय को आतंकी ढ़ूंढ़ने में हासिल थी महारथ, साथी ने बताया- सर्च आॅपरेशन वाले दिन ये हुआ था, देखें वीडियो

कैंडल मार्च के दौरान हुआ हंगामा

खरखौदा थाना क्षेत्र की कांशीराम आवासीय कालोनी व बीएसयूपी योजना में मंगलवार की शाम शहीद सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कैंडल मार्च निकल रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। बताते हैं कि इस दौरान एक महिला व कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। भाजपाइयों का आरोप है कि कुछ लोगाें ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए आैर खुद ही पुलिस को फोन कर दिया। इस पर दोनों पक्षों में हंगामा हो गया। इसके बाद पुलिस भी पहुंच गर्इ। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र भड़ाना का कहना है कि इस महिला ने चार दिन पहले भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे, जिसकी तहरीर दी गर्इ थी। उन्होंने पुलिस से देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने जांच करने के बाद कार्रवार्इ का आश्वासन दिया है।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग