
मेरठ। जनपद में कोरोना संक्रमण की चेन बढ़ती जा रही है। मंगलवार को एक नया संक्रमित केस मिलने के बाद मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 82 पहुंच गई है। नया कोरोना पॉजिटिव केस भाजपा के महानगर अध्यक्ष के करीबी भाजपा नेता के पिता हैं। भाजपा के मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। भाजपा नेता के पिता की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद खलबली मच गई है। नए मिले केस के बारे में सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव का जो नया मरीज मिला है, वह बागपत रोड पर निजी अस्पताल में इलाज करा रहा था। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मेरठ में अभी तक 82 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, इनमें से 19 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। तीन मरीजों की मौत हुई है। इसी बीच, सीएमओ के ड्राइवर का भी कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है। उसकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी।
Published on:
21 Apr 2020 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
