13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरा देश और विश्व इस समय राममय, पीएम मोदी देश के लिए सब कुछ करने को तैयार: अरुण गोविल

Meerut News: मेरठ से बीजेपी कैंडिडेट बनाए जानें के बाद अरुण गोविल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में उन्हें एक नेता नहीं बल्कि ऐसा कर्मठ व्यक्ति नजर आता है जो देश के लोगों के लिए सब कुछ करने को तैयार है।

less than 1 minute read
Google source verification
arun_govil_.jpg

Arun Govil

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मेरठ से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार एवं रामानंद सागर के रामायण सीरियल में भगवान राम का रोल करने वाले अरुण गोविल ने कहा है कि इस समय पूरा देश और पूरा विश्व राममय है।

मेरठ से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार घोषित होने के बाद मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय पहुंचने पर पत्रकारों से बात करते हुए अरुण गोविल ने कहा कि मेरठ उनकी जन्मभूमि है। वह वहीं पैदा हुए और बड़े हुए। इसलिए वह मेरठ से चुनाव लड़ने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें: वरुण गांधी को कांग्रेस से मिला खुला ऑफर, क्या बीजेपी से होंगे बागी ?

बीजेपी के 370 और एनडीए गठबंधन के 400 पार के लक्ष्य के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए अरुण गोविल ने कहा कि यह लक्ष्य निश्चित तौर पर पूरा होगा। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश और पूरा विश्व राममय है। देश उनकी ऊर्जा से ओतप्रोत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में उन्हें एक नेता नहीं बल्कि ऐसा कर्मठ व्यक्ति नजर आता है जो देश के लोगों के लिए सब कुछ करने को तैयार है और सारे वादे पूरे कर रहा है।उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर बनाने का भी वादा पूरा किया। अरुण गोविल ने भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल से मुलाकात कर चुनावी तैयारियों को लेकर मार्गदर्शन लिया।