15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक ने हुकुम सिंह की कार्यशैली जिंदा रखने का किया आह्वान, देखें वीडियो

Highlights कहा- हुकुम सिंह नाम नहीं एक इंस्टीट्यूशन थे पूर्व सांसद की पुण्य तिथि पर यज्ञ का आयोजन हर वर्ग के लोगों ने पूर्व सांसद को दी श्रद्धांजलि  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद हुकुम सिंह की पुण्यतिथि पर शास्त्रीनगर एल ब्लॉक में भाजपा विधायक डा. सोमेंद्र तोमर ने यज्ञ का आयोजन किया। यज्ञ के उपरांत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विधायक ने कहा कि बाबू हुकुम सिंह उत्कृष्ट कोटि के सांसद थे। उनके विचारों और कार्यशैली को जिंदा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा- PFI पर कड़ी नजर, गलत तरीके से हिंसा के लिए धन जुटाया

डा. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि बाबू हुकुम सिंह ने किसानों, मजदूरों, युवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम किया है। हुकुम सिंह एक नाम नहीं बल्कि एक इंस्टीट्यूशन था। उन्होंने एक नेता के रूप में ही नहीं बल्कि एक अधिकारी, सैन्य अधिकारी, वकील व किसान के रूप में समाज की सेवा की। हमेशा उनका चिंतन किसानों और जरुरतमंदों को लेकर होता था। अपने कार्य में कुशल, मधुर व्यवहार और उनकी शानदार कार्यशैली का हर कोई मुरीद था। कैराना की पहचान बाबू हुकुम सिंह से होती है, क्योंकि उन्होंने अपने व्यवहार और कार्यशैली से जो पहचान दी, वह अविस्मरणीय है। सात बार कैराना सीट से विधायक चुना जाना बाबू हुकुम सिंह की लोकप्रियता और जनता के हक में खड़े रहने का परिचायक है। बाबू हुकुम सिंह उनके प्रेरणास्रोत रहे हैं। वे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा- अच्छे और छोटे रास्तों से देश में आएगी खुशहाली और समृद्धि, देखें वीडियो

हवन यज्ञ में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में राजनीतिक तथा सामाजिक लोगों ने भाग लिया और पूर्ण आहुतियां दी गई। इस मौके पर बाबू हुकुम सिंह के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कहा कि पूर्व सांसद बाबू हुकुम सिंह सभी के प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने निरंतर सामाजिक जीवन में ईमानदारी के साथ काम किया है। इस क्षेत्र को विकास के नए आयाम तक पहुंचाया।