30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut: भाजपा विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि की गोली लगने से मौत

Highlights: -कमरे में सोया था विधायक प्रतिनिधि -अचानक कमरे से आई गोली की आवाज -दौराला का रहने वाला है मृतक

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jun 13, 2020

70b92570-40e5-42d4-9355-5f2e04c2c0cb.jpeg

मेरठ। सरधना विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई। दरअसल, दौराला प्रतिनिधि कस्बा निवासी विकास अहलावत की शुक्रवार रात सीने में गोली लगी। परिजन ने आनन-फानन में मोदीपुरम के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें : रिपाेर्ट आने से पहले ही कोरोना संदिग्ध की मौत, पूरी कालोनी में फैली दहशत

जानकारी के अनुसार दौराला निवासी विकास अहलावत सरधना विधायक संगीत सोम के दौराला प्रतिनिधि थे। मृतक की पत्नी ने दौराला नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। शुक्रवार देर रात वह अपने कमरे में थे और परिवार अपने-अपने कमरों में सोया हुआ था। अचानक विकास अहलावत के कमरे से गोली चलने की आवाज सुन परिजन मौके पर पहुंचे तो विकास लहूलुहान हालत में पड़े थे। विकास को लहूलुहान देख परिजनों के होश उड़ गए और परिजन उन्हें आनन-फानन में लेकर मोदीपुरम के ग्लोबल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: सड़क हाद्सा: काम की तलाश में निकले पिता और दो बेटों की दर्दनाक माैत

घटना की सूचना मिलते ही सीओ दौराला जितेंद्र सरगम और इंस्पेक्टर दौराला जनक सिंह चौहान अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतक को गोली लगने में मौत हुई है। घटना के तथ्यों की जांच की जाएगी। वहीं इस बारे में भाजपा विधायक संगीत सोम का कहना है कि उन्होंने इसकी जांच के लिए पुलिस से कहा है। विधायक संगीत सोम ने मृतक के परिजनों को सांत्वना प्रदान की।