
मेरठ। मेरठ में प्रेम प्रसंग के मामलों में बढते अपराधों पर भाजपा के कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि ये मामले लव जेहाद के कारण हो रहे हैं। इस लव जेहाद के कारण ही जिले में ऐसी घटनाएं बढ रही हैं। एक विशेष वर्ग के युवाओं द्वारा हिंदुओं की महिलाओं को फंसाया जा रहा है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। परतापुर का मामला सबके सामने है।
उन्होंने कहा कि लव जिहाद का कोई भी आरोपित जिंदा नहीं बचेगा। सभी आरोपी ऊपर जाएंगे। हालांकि भाजपा विधायक द्वारा दिए गए बयान वाला मामले ने तूल पकड़ा तो वे अपने बयान में बदलाव करते नजर आए और कहा कि इस मामले मो विधानसभा सत्र के दौरान उठाया जाएगा।
विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि लव जिहाद के कई मामले मेरठ में आ चुके है। जिसको लेकर भाजपा सरकार काफी गंभीर रूख अख्तियार कर रही है। ये मोदी और योगी की सरकार है। ऐसे में लव जेहाद के आरोपियों को खत्म कर दिया जाएगा और सीधे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा। लव जिहाद अब किसी भी सूरत में नहीं चलने देंगे।
इतना बयान देने के बाद विधायक संभल गए। उन्होंने कहा कि कोर्ट इस पर संज्ञान लेगी। आरोपितों पर रासुका और गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। इस अपराध को आने वाले विधानसभा सत्र में भी उठाया जाएगा। उन्होंने कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सभी मामले कोर्ट में है। ऐसे में वे कुछ नहीं कह सकते।
Updated on:
11 Aug 2020 03:09 pm
Published on:
11 Aug 2020 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
