24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी से बोले भाजपा विधायक, सपा-बसपा सरकार में खाई लाठियां, अब अपनी सरकार में भी खा लूंगा

Highlights: -पुजारी की हत्या के बाद एसओ लाइन हाजिर -दूसरे संप्रदाय के युवकों ने पीट-पीटकर कर दी थी हत्या -शव सड़क पर रखकर हिन्दू संगठनों ने लगाया था जाम

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jul 16, 2020

abll-b-l-l_1594843035.jpeg

मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र में हुई पुजारी की हत्या के मामले में कैंट विधायक मौके पर पहुंच गए और एसओ भावनपुर को तुरंत हटाने की मांग को लेकर सड़क पर ही बैठ गए। विधायक ने एसपी देहात से कहा कि सपा-बसपा के दौर में लाठियां खाईं हैं, अब अपनी सरकार में भी खा लूंगा। एसओ के लाइन हाजिर होने के बाद ही जाम हटाया गया। जिसके बाद एसएसपी अजय साहनी ने सख्ती दिखाते हुए एसओ भावनपुर को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा कप्तान ने कुछ और थानेदारों को भी हटा दिया है। उनके स्थान पर दूसरे पुलिस अधिकारियों को मौका दिया गया है।

यह भी पढ़ें: जुड़वा बहनों के हर सब्जेक्ट में आए एक जैसे मार्क्स, जानिए कैसे किया ये कमाल

बता दें कि थाना भावनपुर क्षेत्र में एक पुजारी के साथ दूसरे संप्रदाय के लोगों ने मारपीट की थी। जिसमें पुजारी को गंभीर चोटें आई थी। घटना के दूसरे दिन सुबह यानी मंगलवार को पुजारी की मौत हो गई थी। परिजनों और हिंदू संगठनों का आरोप था कि पुजारी की मौत मारपीट में लगी गंभीर चोटों के कारण हुई है। बुधवार को पुजारी का शव सड़क पर रखकर हिंदू संगठनों ने जाम लगाया था। जिसमें पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी हुई थी। एसओ और थाने के दारोगा ने हिंदू संगठनों से अभद्रता की थी। धरने पर बैठे कैंट विधायक से भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप है। इसी बात को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने एसओ भावनपुर संजय सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। संजय सिंह के स्थान पर रघुराज सिंह को भावनपुर थाने का चार्ज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मेरठ की छोरी ने मजबूत की साउदी अरब के शेखों की रोग प्रतिरोधक क्षमता

ये था मामला :—

बुधवार को परिजनों ने सेवादार के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। विश्व हिंदु परिषद के सदस्यों ने परिजनों के साथ सेवादार के शव को मुख्य मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। एसडीएम सदर व सीओ देहात भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मंदिर के सेवादार कांति प्रसाद की हत्या के मामले में करीब तीन घंटे तक हालात तनावपूर्ण बने रहे। पुलिस लाठीचार्ज की चेतावनी देती रही। इस दौरान एक दरोगा ने लाठी मारकर एक युवक का सिर फोड़ दिया तो भीड़ में आक्रोश फैल गया।