6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैठक में भाजपा सांसद को मिली ये शिकायतें तो भड़क कर डीएम को दिया ये आदेश

नगर आयुक्त ने सांसद को भरोसा दिलाया कि अगली बैठक से पहले मेरठ को क्लीन मेरठ बना दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Oct 25, 2018

mp sanjeev baliyan

बैठक में भाजपा सांसद को मिली ये शिकायतें तो भड़क कर डीएम को दिया ये आदेश

मेरठ। भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेरठ में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में आए लोग अपनी परेशानियों को सांसद के समक्ष रख रहे थे। सर्वाधिक शिकायतें मेरठ नगर निगम और खाद्य विभाग से संबंधित आ रही थीं। जिनको सुनकर सांसद संजीव बालियान का पारा चढ़ गया। उन्होंने जब डीएम मेरठ अनिल ढीगरा को इसकी जांच के आदेश दिए तो डीएम ने मौके पर ही जांच खाद्य विभाग के अधिकारियों को सौंपी तो भाजपा सांसद ने कहा कि डीएम साहब जांच भी भ्रष्ट विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों को ही सौंपी जा रही है। इस पर मेरठ-हापुड़ से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने हस्तक्षेप किया।

यह भी पढ़ें-दरोगा व भाजपा पार्षद विवाद में शामिल महिला अधिवक्ता को 20 हजार के मुचलके पर मिली जमानत

बैठक में आए लोगों ने मेरठ में जगह-जगह गंदगी और कूड़ा न उठाने का मामला उठाया। इस पर भाजपा सांसद संजीव बालियान ने नगर आयुक्त का ध्यान इसकी ओर दिलाया। नगर आयुक्त ने सांसद को भरोसा दिलाया कि अगली बैठक से पहले मेरठ को क्लीन मेरठ बना दिया जाएगा। जनपद के पात्रों को योजनाओं का समय से लाभ दिलाने एवं विकास कार्यों को धरातल पर जानने के उद्देश्य से बुधवार को सांसद डा. संजीव कुमार बालियान ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सहयोग अवश्य लें तथा संचालित हर योजनाओं की प्रगति के संबंध में उन्हें भी अपडेट रखें।

यह भी पढ़ें-शुगर मिल चालू न होने से गुस्साए किसान गन्ना लेकर पहुंच गए कलेक्ट्रेट और कर दिया ये काम, देखें वीडियो

पूर्व कृषि मंत्री और मुजफ्फरनगर से भाजपा सांसद डा0 संजीव कुमार बालियान ने विकास भवन सभागार में जिला स्तर पर गठित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कहा कि जिलों के प्रभावी एवं समयबद्ध विकास के लिये सांसद, राज्य विधान मंडलों और स्थानीय सरकारों (पंचायती राज संस्थाओं/नगर पालिका निकायों) के निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने हेतु जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) गठित की गयी है। इसके अलावा बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण और योजनाओं का काम देख रहे कर्मचारी उपस्थित रहे।