
भाजपा विधायक संगीत सोम के घर पर ग्रेनेड आैर फायरिंग से हमले की गुत्थियां सुलझाने में पुलिस अफसरों को आ रहे पसीने
मेरठ। बुधवार की रात भाजपा सरधना विधायक संगीत सोम के मेरठ कैंट स्थित आवास पर निष्क्रिय हैंड ग्रेनेड बम फेंकने आैर अंधाधुंध फायरिंग में पुलिस अफसरों के सामने इतनी गुत्थियां हैं, जिन्हें सुलझाने में उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। दरअसल, कैंट के जिस इलाके में बिना हेलमेट आैर कार की सीट बेल्ट को चेक किए बगैर घुसने नहीं दिया जाता, इतने सुरक्षित इलाके में इस हमले ने सबको हिलाकर रख दिया है। मामला शासन तक भी पहुंच गया है। खुद एसएसपी अखिलेश कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं। करीब एक दर्जन टीमें पुलिस अफसरों ने लगा रखी है। खुफिया एजेंसियां, फाेरेंसिक टीम आैर सीआरपीएफ की आेर से भी मामले की जांच की जा रही है, लेकिन नतीजा सिफर है। हालांकि एसएसपी ने इस बात का दावा किया है कि इस घटना में शामिल हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। सरधना विधायक संगीत सोम का कहना है कि उनका किसी पर संदेह नहीं है आैर पुलिस जांच पर पूरा भरोसा है। एेसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ होनी चाहिए।
यह गुत्थी किसी को समझ नहीं आ रही
विधायक संगीत सोम के कैंट स्थित घर से मिले बिना डेटोनेटर के हैंड ग्रेनेड से वह कैप भी गायब थी, जो डेटोनेटर को कवर करने के लिए लगाई जाती है। गुरुवार की देर रात विधायक के साथ एस्कार्ट में चलने वाली जिप्सी की छत पर यह कैप पड़ी मिली। हमले के बाद से जिप्सी पेट्रोल पंप और सरधना तक गई, फिर भी कैप नहीं गिरी। इससे सवाल खड़े हो रहे हैं। बहरहाल पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है। डेटोनेटर अभी भी पुलिस को नहीं मिला है। सूत्रों का कहना है कि जब गुरुवार को पुलिस मौके पर कैप की तलाश कर रही थी तभी विधायक के कुछ लोगों ने बताया कि एक वस्तु जिप्सी की छत पर भी पड़ी है। पुलिस ने देखा तो वह हैंड ग्रेनेड की कैप थी। यहां पर सवाल उठता है कि आखिर हैंड ग्रेनेड जमीन पर नीचे पड़ा था, उसकी कैप जिप्सी पर कैसे पहुंच गई, जबकि डेटोनेटर भी हैंड ग्रेनेड में नहीं था। हैंड ग्रेनेड पर गोबर लगा होने से साफ है कि वह काफी पुराना है। उसकी पिन भी गायब थी। पिन भी होती तो बिना डेटोनेटर के नहीं फट सकता था। एसएसपी ने बताया कि हैंड ग्रेनेड के पीछे लगने वाली कैप पुलिस को मिल गई है। हैंड ग्रेनेड के साथ-साथ इस कैप को भी जांच के लिए भेजा जाएगा।
जांच में कोर्इ कसर नहीं छोड़ रहे
सरधना विधायक के आवास पर ग्रेनेड आैर फायरिंग की घटना के बाद पुलिस व अन्य एजेंसियां जांच में जुटी हुर्इ है, हालांकि अभी कोर्इ भी एेसा क्लू नहीं मिला है, जिस पर काम किया जाए, इसलिए शुरू से अब तक इस घटना से जुड़े हर बिन्दुआें पर जांच हो रही है। पुलिस 42 सीसीटीवी फुटेज, 800 सीडीआर आैर बीटीएस की भी गहनता से जांच कर रही है। हालांकि एसएसपी अखिलेश कुमार का कहना है कि जांच जल्दी ही नतीजे तक पहुंचेगी।
Published on:
29 Sept 2018 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
