27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा का यह वरिष्ठ नेता बाइक से कर रहा इस तरह प्रचार, देखें वीडियो

पूर्व मंत्री आैर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी घर-घर जाकर मांग रहे वोट

2 min read
Google source verification
meerut

भाजपा का यह वरिष्ठ नेता बाइक से कर रहा प्रचार, देखें वीडियो

केपी त्रिपाठी, मेरठ। पश्चिम उप्र ही नहीं देश में भी डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी भाजपा के नाम पर एक जाना-पहचाना नाम है। किसी जमाने में अटल बिहारी वाजपेयी के पसंदीदा युवा नेताओं में शुमार डा. लक्ष्मीकांत का राजनीति करने का अपना अलग ही अंदाज है। वे कभी भीड़ लेकर नहीं चलते और न ही कभी लग्जरी गाड़ी का शौक पालते हैं। उनके इस जुदा अंदाज के कायल भाजपाइयों से लेकर उनके विपक्षी दल के नेता भी है।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने कहा- पिछले चुनाव में पिता को तीसरे नंबर पर पहुंचाया था, पुत्र के साथ भी एेसा ही करें

इन दिनों चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। मेरठ सहित पश्चिम उप्र की आठ लोकसभा सीटों पर वोट आगामी 11 अप्रैल को डाले जाएंगे। इन दिनों भाजपा का चुनाव प्रचार भी अपने चरम पर है। भाजपा नेता अपने प्रत्याशी राजेन्द्र अग्रवाल के समर्थन में घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। ऐसे में जहां भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पर भाजपाई एकत्र होकर चुनाव प्रचार के लिए निकलते हैं वहीं डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी अकेले ही बाइक पर सवार होकर चुनाव प्रचार के लिए निकल जाते हैं। डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी सुबह 8 बजे अपने घर से बाइक पर निकल जाते हैं और दोपहर 12 बजे चुनाव कार्यालय पहुंच जाते हैं। चुनाव कार्यालय में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के बाद वे शाम को फिर से बाइक पर प्रचार के लिए निकल जाते है।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने इस वर्ग से वोट के लिए की एेसी अपील कि आपने कभी सुनी नहीं होगी!

उनका कहना है कि आजकल भीड़भाड़ वाले इलाकों में गाडी से पहुंचना बहुत मुश्किल काम है। वे वैसे भी शुरू से ही बाइक और स्कूटर से ही अपनी राजनीति करते रहे हैं। डा. वाजपेयी जिस समय प्रदेशाध्यक्ष हुआ करते थे उस दौरान भी लखनऊ की सड़कों पर भी अपने स्कूटर से चला करते थे। प्रदेश सरकार में दुग्ध विकास मंत्री होने के दौरान भी वे स्कूटर से यात्रा करते थे। आज भी भाजपा के लिए वे वोट मांगने का काम बाइक से कर रहे हैं।