
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ। किसान आंदोलन को लेकर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। राकेश टिकैत ने दिल्ली कूंच करने का ऐलान कर दिया है। जिससे पश्चिम उप्र के सभी जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सभी जिलों की सीमाओं पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद हो चुके हैं। राकेश टिकैत ने मीडिया को बयान जारी कर
भाकियू के राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अब देश का किसान जाग चुका है। पंजाब और हरियाणा के किसानों ने दिल्ली घेर ली है। अब यूपी का किसान दिल्ली की ओर कूंच करेगा।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को यूपी का किसान सड़कों पर उतरेगा। सुबह 11 बजे बड़ा प्रदर्शन हाइवे पर होगा। जिसमें किसान अपने—अपने जिलों में दिल्ली—देहरादून हाईवे को जाम करेंगे। इसके बाद वे किसान दिल्ली की ओर कूंच करेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि भाकियू और पश्चिम उप्र का किसान पंजाब और हरियाणा के किसानों के साथ है। हम अपने किसान भाइयों के साथ अत्याचार नहीं होने देंगे।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की लड़ाई का समय आ गया है। पंजाब और हरियाणा का किसान उठ खड़ा हुआ है। उसने दिल्ली को चारों ओर से घेर लिया है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन का टाइम है। अब हमने भी रणनीति बना ली है और हम लोग भी दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर होंगे। अब कृषि क्रांति होगी केंद्र सरकार ने जो कृषि बिल ला कर किसानों के खिलाफ कानून बनाया है, उसे वापस लेना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि एलेप्पी को लेकर कानून बनाना पड़ेगा और इस बार हरियाणा और पंजाब के किसान आगे बढ़ रहे हैं और दिल्ली पुलिस उनके साथ अत्याचार कर रही है। प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पानी की बौछार की जा रही है। किसानों के ऊपर दिल्ली सरकार बल प्रयोग कर रही है।
Published on:
27 Nov 2020 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
