3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ में तेज धमाके के साथ बॉयलर फटा, दो की मौत, 2 गंभीर रूप से झुलसे

Highlights जगन्नाथपुरी की फैक्ट्री में हुआ हादसा धमाके की आवाज से क्षेत्र में अफरातफरी फैक्ट्री मालिक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र में जगन्नाथपुरी में बुधवार को भीषण हादसा हो गया। अवैध रूप से चल रही चाबी की फैक्ट्री का बॉयलर फटने से इसके दो कारीगरों की मौत हो गई। फैक्ट्री मालिक के दो बेटे भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फैक्ट्री में एल्युनीनियम गलाकर चाबियां और दुपहिया वाहनों के लॉक बनते थे। मृतकों में कारीगर 42 वर्षीय रमेश और 45 वर्षीय दीपक शामिल हैं। साथ ही तैयार माल पैक कर रहे फैक्ट्री मालिक के पुत्र फैसल और अज्जू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः लाठी-डंडे लेकर ऊर्जा भवन पहुंचे किसान, कहा- हमें ठग रही है योगी सरकार, देखें वीडियो

धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री की छत उड़ गई। आसपास के मकानों में दरारें पड़ गई। घायलों में दो राहगीर भी हैं। इनकों भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। बता दें कि थाना टीपी नगर के जगन्नाथपुरी में फैक्ट्री है। इसमें काम चल रहा था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बॉयलर अचानक जोरदार धमाके के साथ फटा। बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से मौके पर अंधेरा छा गया। काम कर रहे मजदूर घायल अवस्था में इधर-उधर दौडऩे लगे। धमाका इतना जोरदार था कि बायलर फटकर कई टुकड़ों में बंट गया और सड़क पर जा गिरा। जिसकी चपेट में आने के बाद दो राहगीर भी घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना पाकर दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। हादसे के बाद पुलिस के अधिकारी जांच में जुट गए हैं।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..