
ranot
मेरठ ( meerut news ) शिव मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष और पुजारी कांति प्रसाद की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला चर्चाओं में बना हुआ है। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ कांतिप्रसाद के शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया था। अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ( kangna ranaut ) ने इस घटना पर अपने गुस्से का इजहार किया है।
कंगना रनौत ने ट्वीट ( tweet) करके कहा है कि एक और साधू को भगवा रंग पहनने के लिए मार दिया गया। इन संन्यासियों का श्रॉप एक शांतिपूर्ण देश की हर छोटी उम्मीद को नष्ट कर देगा। अगर हम निर्दोष आध्यात्मिक साधकों का आशीर्वाद नहीं लेते हैं, तो हमें भुगतना पड़ेगा। कंगना के इस ट्वीट पर लोगों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। चंद ही घंटों में करीब दस हजार लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।
बता दें कि जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र में तिलक लगाने व भगवा अंगोछे को लेकर सोमवार को कांति प्रसाद के साथ मारपीट की गई थी। मारपीट में शख्स को अंदरूनी चोटें आई थी। मंगलवार को उपचार के दाैरान कांतिप्रसाद ने दम ताेड़ दिया था। इसी घटना पर अब कंगना रनाैत ने गुस्सा जाहिर किया है।
घटनाक्रम के अनुसार, सोमवार को अब्दुल्लापुर का रहने वाले कांति प्रसाद अपने घर की बिजली का बिल जमा कराने निकले थे। आरोप है लौटते समय क्षेत्र के ही रहने वाले दूसरे संम्प्रदाय के युवक ने उन्हे ग्लोबल सिटी के पास रोक लिया और भगवा अंगोछे व माथे पर तिलक को लेकर छींटाकशी कर दी। इतना ही नहीं विराेध करने पर कांतिप्रसाद काे जमकर पीटा। इस घटना के बाद कांतिप्रसाद काे अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां उनकी माैत हाे गई थी। इस मामले में परीक्षितगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने हत्याराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस घटना से लाेगाें में गुस्सा है।
Updated on:
17 Jul 2020 02:04 pm
Published on:
17 Jul 2020 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
