नगमा को नौ भाषाएं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, भोजपुरी, पंजाबी आैर मराठी आती हैं आैर इन भाषायी फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता का जबरदस्त परिचय दिया। हिन्दी फिल्मों में अपने जमाने में वह खास मुकाम पर रही। यानि देशभर में नगमा के चाहने वालों की संख्या चरम पर पहुंच गर्इ। यही वजह रही कि राजनीति में ग्लैमर आैर अपनी टिप्पणियों के दम पर जल्द उन्होंने अपना सिक्का जमा लिया।