चलती ट्रेन में दुष्कर्म, सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ पेश की चार्जशीट आप जेडीए, नगर निगम व अन्य कोई भी एजेंसी जो इसमें उपयोगी हो, को साथ लेकर युद्धस्तर पर नालों की सफाई व पानी निकासी का काम पूरा करें और 20 जुलाई तक प्रोग्रेस बताएं।
आनंदपाल के कमाण्डो को हाईकोर्ट से मिली जमानत माधोसिंह कच्छवाहा की ओर से दायर जनहित याचिका की सुनवाई में जिला कलक्टर को तलब किया गया था। सुनवाई के दौरान कलक्टर से कहा गया कि आगामी तीन-चार दिन में शहर में जोरदार बारिश की भविष्यवाणी की गई है। जैसा कि अब तक होता आया है, बारिश की वजह से पूरे शहर का पानी उदयमंदिर, कचहरी व हाईकोर्ट परिसर तथा इसके चारों ओर सड़कों पर जमा हो जाता है।
जनसुनवाई है या जगहंसाई: अधिकारी कहते रहे - कोर्ट जाओ, दोपहर बाद आओ हर बार जिला प्रशासन व स्थानीय निकाय हाथ पर हाथ धरे रह जाते हैं और बरसाती पानी से नुकसान हो जाता है। इस पर कलक्टर ने कहा कि उन्होंने इस बारे में कुछ काम किया है तथा एक प्रोग्रेस रिपोर्ट कोर्ट में पेश की है। इस पर खण्डपीठ ने कहा कि हमें रिपोर्ट नहीं, सिर्फ प्रोग्रेस चाहिए। आप जेडीए, नगर निगम व अन्य कोई भी एजेंसी जो इसमें उपयोगी हो, को साथ लेकर युद्धस्तर पर नालों की सफाई व पानी निकासी का काम पूरा करें और 20 जुलाई तक प्रोग्रेस बताएं।