11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: लड़के ने की छेड़खानी तो मर्दानी बन गई फौजी की बिटिया, बीच सड़क ऐसे सिखाया सबक

ईद के दिन भी शोहदों की गिरफ्त में महानगर शोहदे पर मर्दानी बन कर टूट पड़ी युवती छेड़छाड़ करने पर युवक की जमकर धुनाई

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Ashutosh Pathak

Jun 06, 2019

meerut

VIDEO: लड़के ने की छेड़खानी तो मर्दानी बन गई फौजी की बिटिया, बीच सड़क ऐसे सिखाया सबक

मेरठ। अक्सर घरों में लड़कियों को सिखाया जाता है कि राह चलते अगर कोई लड़का टोक-टाक करे तो चुप-चाप आगे बढ़ जाया करो, उनके मुंह लगने की जरुरत नहीं। तो कोई कहता है कुत्ता भौंकता है तो आदमी रुकता तो नहीं है उन्हें भौंकने देता है। लेकिन यहीं सीख शायद उन शोहदों के मन को और बढ़ा देते हैं। लेकिन मेरठ की सड़कों पर उस वक्त एक युवती ने मर्दानी का रुप ले लिया जब कुछ लड़कों ने उस पर कॉमेंट पास किया।

ये भी पढ़ें: VIDEO: आजम के गढ़ में जया ने इनके साथ मनाई ईद, उपचुनाव को लेकर किया खुलासा

मामला यूपी के मेरठ शहर माल रोड की है, जहां कंकरखेड़ा निवासी रिटायर्ड सूबेदार की बेटी अमरोहा में जॉब करती है। बुधवार को वह मुजफ्फरनगर से कंपनी बाग पर रोडवेज बस से उतरी थी। जिसके बाद उसने अपने पिता को फोन कर लेने के लिए बुलाया। इसके बाद करीब 3:45 पर वहीं एक बेंच पर बैठ कर अपने पिता का इंतजार करने लगी। इतने में बाइक पर एक सरदार युवक वहां से निकला और उसने युवती पर गर्मी को लेकर कमेंट किया। लेकिन युवती ने जब आपत्ति जताई तो उसने अश्लील इशारे करने लगा।

ये भी पढ़ें: Big News: ईदगाह के पास हुआ कुछ ऐसा की दो पक्षों में भयंकर मारपीट, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

लेकिन तभी लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए युवती आरोपी से भिड़ गई और उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। इसके बाद सरदार ने उससे चाबी छिननी शुरू कर दी। लेकिन असफल होने पर उसने युवती को युवती को थप्पड़ मार दिया। चाबी नहीं छोड़ी तो हाथ में दांतों से काट लिया। लेकिन साहसी बेटी फिर भी अड़ी रही।

ये भी पढ़ें: Patrka News @ 1pm: सांसद पहुंचते ही इन नेताआें ने दे दिया इस्तीफा, एक Click में देखें अब तक की बड़ी खबरें

काफी देर तक हाथापाई होती देख राह चलते लोगों में भी हिम्मत सी आई और वे भी युवक को घेर कर धुनाई कर दी। इसके बाद युवक को सदर बाजार पुलिस केा सौंप दिया। सदर बाजार पुलिस ने आरोपी गगन निवासी छोटा बाजार लालकुर्ती पर छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी डा0 एएन सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है।