
VIDEO: लड़के ने की छेड़खानी तो मर्दानी बन गई फौजी की बिटिया, बीच सड़क ऐसे सिखाया सबक
मेरठ। अक्सर घरों में लड़कियों को सिखाया जाता है कि राह चलते अगर कोई लड़का टोक-टाक करे तो चुप-चाप आगे बढ़ जाया करो, उनके मुंह लगने की जरुरत नहीं। तो कोई कहता है कुत्ता भौंकता है तो आदमी रुकता तो नहीं है उन्हें भौंकने देता है। लेकिन यहीं सीख शायद उन शोहदों के मन को और बढ़ा देते हैं। लेकिन मेरठ की सड़कों पर उस वक्त एक युवती ने मर्दानी का रुप ले लिया जब कुछ लड़कों ने उस पर कॉमेंट पास किया।
मामला यूपी के मेरठ शहर माल रोड की है, जहां कंकरखेड़ा निवासी रिटायर्ड सूबेदार की बेटी अमरोहा में जॉब करती है। बुधवार को वह मुजफ्फरनगर से कंपनी बाग पर रोडवेज बस से उतरी थी। जिसके बाद उसने अपने पिता को फोन कर लेने के लिए बुलाया। इसके बाद करीब 3:45 पर वहीं एक बेंच पर बैठ कर अपने पिता का इंतजार करने लगी। इतने में बाइक पर एक सरदार युवक वहां से निकला और उसने युवती पर गर्मी को लेकर कमेंट किया। लेकिन युवती ने जब आपत्ति जताई तो उसने अश्लील इशारे करने लगा।
लेकिन तभी लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए युवती आरोपी से भिड़ गई और उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। इसके बाद सरदार ने उससे चाबी छिननी शुरू कर दी। लेकिन असफल होने पर उसने युवती को युवती को थप्पड़ मार दिया। चाबी नहीं छोड़ी तो हाथ में दांतों से काट लिया। लेकिन साहसी बेटी फिर भी अड़ी रही।
काफी देर तक हाथापाई होती देख राह चलते लोगों में भी हिम्मत सी आई और वे भी युवक को घेर कर धुनाई कर दी। इसके बाद युवक को सदर बाजार पुलिस केा सौंप दिया। सदर बाजार पुलिस ने आरोपी गगन निवासी छोटा बाजार लालकुर्ती पर छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी डा0 एएन सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
Updated on:
06 Jun 2019 02:27 pm
Published on:
06 Jun 2019 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
