
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. कोहिनूर पान एक खास तरह का बना होता है जो कि सुहागरात पर दुल्हा और दुल्हन एक-दूसरे को खिलाते हैं। ये कोहिनूर पान में भी दो वैराइटी हैं। इनमें से एक कोहिनूर प्लेन है जिसकी कीमत 2100 रुपये है और दूसरा कोहिनूर गोल्ड है जिसकी कीमत 3100 रुपये बताई जाती है।
इस कोहिनूर पान को विशेष तौर पर दुल्हा और दुल्हन के लिए ही बनाया जाता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका गोल्ड प्लेटेड होना होता है. इसमें दुल्हन को दुल्हा सिल्वड कोटेड कोहिनूर पान खिलाता है. वहीं गोल्ड प्लेटेड कोहिनूर पान दुल्हन दुल्हे को खिलाती है. ये कान्सेप्ट हैदराबाद से चला है। गोल्ड कोटेड कोहिनूर पान में शहद, अश्वगंधा, शिलाजीत, स्वर्ण भस्म आदि मिलाई जाती है. कोहिनूर प्लेन और कोहिनूर गोल्ड प्लेटेड पान में वे अपनी तरफ से बनाया हुआ स्पेशल मसाला भी डालते हैं. इन दोनों पान की खासियत है कि ये आयुर्वेद जड़ी बूटियों के अलावा कुछ ऐसी प्राकृतिक तरीको से तैयार किए जाते हैं जिसे दुल्हा-दुल्हन ताउम्र तक नहीं भूलते।
Updated on:
12 Dec 2020 01:02 pm
Published on:
12 Dec 2020 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
