
र्इद आैर फीफा वर्ल्ड कप पर बीएसएनएल ने दिए अपने ग्राहकों को ये खास आफर
मेरठ। बीएसएनएल अपनी मोबाइल सेवा के माध्यम से लोगों को समय-समय पर आकर्षक आफर देता रहा है। यही वजह है कि अपने उपभोक्ताआें के दिलों में उसने खास जगह बना भी रखी है। प्राइवेट कंपनियों के साथ कम्पीटिशन में भी बना हुआ है। त्योहारों के समय में भी बीएसएनएल ने लोगों को हमेशा ही विशेष आफर दिया है। इसी तरह अब र्इद पर विशेष आफर लेकर आ रहा है, साथ ही फुटबाल का फीफा विश्व कप भी शुरू हो चुका है। इन दोनों ही मौकों पर बीएसएनएल अपने उपभोक्ताआें के बीच विशेष आफर लेकर आया है, जिसे लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया है।
र्इद आैर विश्व कप पर ये हैं खास आफर
र्इद त्योहार के मौके पर बीएसएनएल विशेष आफर र्इद मुबारक काॅम्बे बाउचर जारी किया है। इस काॅम्बे बाउचर की कीमत सात सौ छियासी रुपये है। बाउचर में उपभोक्ताआें को 150 दिनों तक रोजाना दो जीबी डाटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर असीमित काॅलिंग सुविधा मिलेगी। इसी तरह मास्को में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप मैच आफर लांच प्लान का मूल्य 149 रुपये रखा गया है। इसमें प्रतिदिन चार जीबी डाटा दिया जाएगा। बीएसएनएल (वेस्ट) के मुख्य महाप्रबंधक एचएस शर्मा ने बताया कि ये कांबो बाउचर आैर एसटीवी बीएसएनएल के सभी अधिकृत काउंटरों पर उपलब्ध होंगे। र्इद आैर फुटबाल विश्व कप के लिए बीएसएनएल के उपभोक्ता इन दाेनों विशेष आफरों को बेहतर लाभ ले सकेंगे।
Updated on:
15 Jun 2018 03:18 pm
Published on:
15 Jun 2018 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
