9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

र्इद आैर फीफा वर्ल्ड कप पर बीएसएनएल ने दिए अपने ग्राहकों को ये खास आफर

र्इद त्योहार के मौके पर बीएसएनएल विशेष आफर र्इद मुबारक काॅम्बे बाउचर जारी किया है, र्इद आैर फुटबाल विश्व कप के लिए बीएसएनएल के उपभोक्ता आफरों को बेहतर लाभ ले सकेंगे।

2 min read
Google source verification
meerut

र्इद आैर फीफा वर्ल्ड कप पर बीएसएनएल ने दिए अपने ग्राहकों को ये खास आफर

मेरठ। बीएसएनएल अपनी मोबाइल सेवा के माध्यम से लोगों को समय-समय पर आकर्षक आफर देता रहा है। यही वजह है कि अपने उपभोक्ताआें के दिलों में उसने खास जगह बना भी रखी है। प्राइवेट कंपनियों के साथ कम्पीटिशन में भी बना हुआ है। त्योहारों के समय में भी बीएसएनएल ने लोगों को हमेशा ही विशेष आफर दिया है। इसी तरह अब र्इद पर विशेष आफर लेकर आ रहा है, साथ ही फुटबाल का फीफा विश्व कप भी शुरू हो चुका है। इन दोनों ही मौकों पर बीएसएनएल अपने उपभोक्ताआें के बीच विशेष आफर लेकर आया है, जिसे लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः अखिलेश के खास सिपाही के नेतृत्व मेंं हुआ बिल्कुल अलग अंदाज में प्रदर्शन, लगाए ये आरोप

यह भी पढ़ेंः मेरठ में पहली बार देखा गया एेसा जानवर, लोगों में मचा हड़कंप

र्इद आैर विश्व कप पर ये हैं खास आफर

र्इद त्योहार के मौके पर बीएसएनएल विशेष आफर र्इद मुबारक काॅम्बे बाउचर जारी किया है। इस काॅम्बे बाउचर की कीमत सात सौ छियासी रुपये है। बाउचर में उपभोक्ताआें को 150 दिनों तक रोजाना दो जीबी डाटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर असीमित काॅलिंग सुविधा मिलेगी। इसी तरह मास्को में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप मैच आफर लांच प्लान का मूल्य 149 रुपये रखा गया है। इसमें प्रतिदिन चार जीबी डाटा दिया जाएगा। बीएसएनएल (वेस्ट) के मुख्य महाप्रबंधक एचएस शर्मा ने बताया कि ये कांबो बाउचर आैर एसटीवी बीएसएनएल के सभी अधिकृत काउंटरों पर उपलब्ध होंगे। र्इद आैर फुटबाल विश्व कप के लिए बीएसएनएल के उपभोक्ता इन दाेनों विशेष आफरों को बेहतर लाभ ले सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः पत्नी से दहेज में मांग ली बहन के लिए किडनी, उसने मना किया तो पति ने उठाया यह खौफनाक कदम

यह भी पढ़ेंः युवती के साथ रहने की जिद पर अड़ी उसकी सहेली, उसके परिजनों को दे दी यह धमकी