27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा मेयर ने बाबा साहेब को बस अपने घर पर ही किया नमन, बड़े कार्यक्रमों से रखा परहेज, जानिए क्यों…

पति है जेल में, अंबेडकर जयंती पर दिखा प्रशासन का खौफ मेयर पर  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पल्लवपुरम फेज-1 स्थित अपने निवास पर मेयर सुनीता वर्मा ने कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर मेयर सुनीता वर्मा ने कहा कि जनपद में प्रशासन ने जिस तरह से षड्यंत्र रचकर उनके पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा को जेल भेजा है, उसी से भयभीत होकर आज दलित समाज जयंती मनाने में भी आजादी नहीं दिखा रहा है। प्रशासन झूठे आरोप लगाकर उनके खिलाफ भी षड्यंत्र रच रहा है। प्रशासन सत्ता के दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि योगेश वर्मा ने दलित, पिछड़ों, शोषितों की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से धैर्य एवं शांति बनाने की अपील की।

यह भी पढ़ेंः बिजली वालों का अब नहीं चलेगा यह बहाना, घर बैठे एक क्लिक पर खुल जाएगी पोल

बोली मेयर अगली बार धूमधाम से मनाएंगे जयंती

महापौर सुनीता वर्मा ने कहा कि आने वाले वर्ष में बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के राज में अंबेडकर की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। जिससे दलित समाज नाराज है। उनका कहना था कि आज दलित समाज सर्वाधिक असुरक्षित महसूस कर रहा है। दलितों पर भाजपा सरकार में अत्याचार हो रहे हैं। कहीं भी दलित सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर भी भाजपा का शीर्ष नेतृत्व दबाव डाल रहा है कि वे अपने पद से इस्तीफा दे दे। लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगी। वे अपने पति के साथ बसपा में हैं और बहन जी के साथ हमेशा रहेगी। दलितों के सम्मान के लिए अगर उन्हें जेल भी जाना पडा तो वे इससे भी पीछे नहीं हटेगी।

यह भी पढ़ेंः इस क्रांतिधरा पर 15 दिन में बन गया नया इतिहास...पर इससे खूब परेशान रहे लाेग!

नहीं निकली घर से बाहर, घर पर कार्यक्रम

मेयर सुनीता वर्मा के ऊपर पुलिस और प्रशासन का खौफ साफ दिखाई दिया। उन्होंने जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जाने से परहेज किया और किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई। उन्होंने अपने घर पर ही अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर यहां रहा सन्नाटा, पिछले 20 साल में पहली बार दिखा यह सीन