
पड़ोसन से हुई आंखे चार, शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचा प्रेमी, प्रेमिका के घर वालों ने काटा गुप्तांग
Bulandshahr News: बुलंदशहर में एक युवक को अपनी प्रेमिका के घर शादी का प्रस्ताव लेकर जाना महंगा पड़ गया। प्रेमिका गैर समुदाय की है। उसके परिजनों ने प्रेमी युवक का ***** कर दिया। युवक एक फैक्ट्री में काम करता है। उसके और युवती के बीच कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युगल ने साथ निभाने का वादा किया था।
नोएडा में एक फैक्ट्री में काम करने वाले गुलावठी निवासी युवक की अपनी पड़ोसन से आंखें चार हो गईं। दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन भर रहने और शादी के बंधन में बंधने की कसम खाई। युवक शादी का प्रस्ताव लेकर गैर संप्रदाय की प्रेमिका के घर पहुंच गया। प्रेमी का आरोप है कि युवती के परिजनों ने उसको बंधक बना लिया। इसके बाद उसका गुप्तांग काट दिया। पीड़ित ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में युवती के परिजनों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
युवक गुलावठी थाना क्षेत्र में किराए के कमरे में रहता था। वहीं उसकी मुलाकात एक गैर संप्रदाय की युवती से हुई थी। दोनों का प्यार परवान चढ़ा और एक दूसरे के साथ शादी करने की इच्छा जताई थी। युवती ने उसके परिजनों से बात करने की बात कही तो उन्होंने इसका विरोध किया था। युवक ने एसपी श्लोक कुमार को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह 21 जुलाई को युवती के घर नोएडा गया था। जहां उसने शादी का प्रस्ताव रखा। आरोप है कि युवती के माता—पिता और दो भाइयों ने मिलकर उसको कमरे में बंद कर दिया। परिजनों ने धर्म परिवर्तन करके युवती से निकाह करने की बात कही। विरोध करने पर आरोपियों ने घर में चिकित्सक को बुलाकर इंजेक्उशन लगाकर बेहोश किया और उसका गुप्तांग काट दिया।
पीड़ित प्रेमी अपने परिजनों और प्रेमिका के साथ देर शाम एसएसपी आवास पहुंचा और एसएसपी श्लोक कुमार से आरोपियों के खिलाफ कारवाई की मांग की। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि युवक के साथ वारदात नोएडा में हुई है। प्रार्थमिक जांच सीओ सिकंदराबाद को सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कारवाई की जाएगी।
Published on:
25 Jul 2023 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
