
Symbolic Image
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के रहदरा गांव के पास तब हुई जब युवक अपने घर से कपड़े की फेरी लगाने के लिए निकला था। घर से महज 2 किलोमीटर दूर बुलेट सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
सुबह करीब 10 बजे, 24 वर्षीय अनुज प्रजापति, पुत्र सतवीर, अपनी बाइक पर कपड़े का गठ्ठर लादकर दूसरे गांव में बेचने जा रहे थे। अनुज कपड़े बेचने के लिए अपनी बाइक पर लगे स्पीकर से अनाउंसमेंट भी करते थे। जैसे ही वह सिंहपुर गांव के रास्ते में थे, पीछे से आए बुलेट सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया।
हमलावरों ने अनुज को पीछे से गोली मारी। एक गोली उनकी कमर को चीरती हुई निकली, जबकि दूसरी गोली माथे के ऊपर सिर में लगी। गोलियां आर-पार निकलने से अनुज अपनी बाइक समेत जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में धान रोपाई कर रही महिलाएं और अन्य ग्रामीण बाहर आ गए, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने अनुज के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और उनकी फेरी वाली बाइक को भी बरामद किया। बाइक पर कपड़ों का पूरा गठ्ठर और स्पीकर वैसे ही रखा मिला।
पुलिस के मुताबिक, अनुज की कमर और सिर पर जिस तरह से गोली लगी है, उसे देखकर लगता है कि हमलावरों ने पहले उसे आवाज देकर रोका होगा, फिर गोली मारी। पुलिस को प्रथम दृष्टया यह हत्या रंजिश का मामला लग रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मई महीने में अनुज का अपने चचेरे भाइयों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को मौके पर रखकर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे। अनुज की पत्नी कोमल का रो-रोकर बुरा हाल था। उन्होंने बताया कि उनका परिवार बेहद गरीब है और अनुज ही घर का एकमात्र कमाने वाला था। उनकी 4 महीने की एक छोटी बेटी भी है। कोमल ने सरकार से परिवार को आर्थिक मदद और नौकरी की गुहार लगाई।
हंगामे की सूचना पर SDM मवाना संतोष कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को शांत कराया और कोमल को ग्राम पंचायत में संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त, पूर्व चेयरमैन और गांव के अन्य लोगों ने मिलकर परिवार को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद के लिए चंदा किया। प्रशासन ने मुख्यमंत्री राहत कोष से भी मदद दिलाने का भरोसा दिया है।
Updated on:
27 Jul 2025 07:16 pm
Published on:
27 Jul 2025 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
