23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के प्रापर्टी डीलर पर मेरठ में बरसाई गोलियां, वारदात काे अंजम देकर हमलावर फरार

परतापुर थाना क्षेत्र के बाईपास पर दिया घटना को अंजाम स्कूटी पर सवार होकर आए थे बदमाश बीच में आए ड्राइवर के हाथ में भी लगी गोली

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Nov 10, 2020

Gun shot

Gun shot

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ। बिजली बंबा बाईपास पर स्कूटी सवार बदमाशों ने दिल्ली निवासी एक प्रापर्टी डीलर पर गाेलियां बरसा दी। बीच में आए प्रापर्टी डीलर के ड्राइवर को भी बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए। प्रापर्टी डीलर के पेट में गोली लगी है उसे घायल हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में गिराए जाएंगे 260 स्कूलों के जर्जर हो चुके भवन

घटना परतापुर थानाक्षेत्र की है। यहां स्कूटी सवार बदमाशों ने दिल्ली से मेरठ पहुंचे प्रापर्टी डीलर और उसके ड्राइवर पर गोलियां बरसा दी। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: मथुरा के पास 7 हजार करोड़ रुपये की लागत से बसाया जाएगा वृंदावन के नाम का नया शहर

जानकारी के अनुसार दिल्ली के प्रीत विहार थाना क्षेत्र के निर्माण विहार निवासी गिरधारी लाल चावला प्रापर्टी डीलिग का काम करते हैं। अपने ड्राइवर गौरत के साथ वह मेरठ से कार में दिल्ली लाैट रहे थे। यहां परतापुर थानाक्षेत्र में बिजली बंबा बाइपास गिरधारी लाल ने ड्राइवर से गाड़ी रुकवाइ और टॉयलेट करने लगे।

यह भी पढ़ें: कार में युवक को जबरन उठाकर ले गए कुछ लोग, किडनैप समझ लोगों ने मचाया शोर, सच्चाई आई सामने तो उड़ गए होश

आरोप कि इसी दौरान स्कूटी पर सवार हाेकर आए दाे बदमाश वहां पहुंचे और उन पर गोलियां चला दी। गाेली लगने से गिरधारी लाल घायल हाे गए उनके कंधे पर गाेली लगी। कार ड्राइवर गौरव हमलावरों की ओर दाैड़ा ताे हमलावरों ने ड्राइवर काे भी गाेली मार दी। माैके पर पहुंची पुलिस दाेनाें काे हापुड़ राेड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंची। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि गिरधारी लाल एक जमीन का सौदा करने के लिए मेरठ आए थे। एसओ ब्रहमपुरी दिनेश अत्री ने बताया कि प्रापर्टी डीलर से पूछताछ की जा रही है। मामला पुरानी रंजिश का निकलकर सामने आ रहा है।