Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Career Tips: दसवीं पास के बाद इन कोर्स को कर स्वास्थ्य क्षेत्र में बनाए करियर, इतनी होगी सेलरी

Career Tips : दसवीं पास हैं और करियर बनाने की सोच रहे हैं तो ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ केयर क्षेत्र में नौकरी के कई अवसर हैं। हेल्थ केयर क्षेत्र में आनलाइन पाठयक्रम प्रशिक्षण लेकर कोर्स कर ब्लॉक और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 08, 2023

Career Tips

Career Tips: दसवीं पास करने के बाद इन कोर्स को कर स्वास्थ्य क्षेत्र में बनाए करियर, इतनी होगी सेलरी

Career Tips: स्वास्थ्य क्षेत्र में कैरियर की तलाश कर रहे युवा दसवीं के बाद हेल्थ केयर क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। डिप्लोमा/ प्रशिक्षण के बाद स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर नौकरी के अवसर हैं। पाठयक्रम और प्रशिक्षण के बाद स्वास्थ्य सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक स्वास्थ्य मित्र और सहायक ब्लॉक स्वास्थ्य मित्र के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड चाइल्ड एजुकेशन (आईएचसीई) ने तीन प्रकार के ऑनलाइन पाठ्यक्रम/प्रशिक्षण शुरू किए हैं। जिसके लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। प्रशिक्षण के अंतिम चरण में निजी क्षेत्र में 6 महीने की प्रैक्टिस के बाद नौकरी के तमाम अवसर मिलते हैं।

कोर्स और शैक्षिक योग्यता
आईएचसीई सचिव दीपांशु कहते हैं अगर ग्रेजुएशन किया है तो स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सुपरवाइजर/कोऑर्डिनेटर बनकर देश के किसी ग्रामीण/ब्लॉक क्षेत्र में अच्छे अवसर हासिल कर सकते हैं। इसके लिए 21 से 48 वर्ष की आयु के पुरुष और महिला दोनों अपना पंजीकरण करा सकते हैं। 2.5 साल का यह पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद शुरुआती सेलरी 18 से 20 हजार है। जो अनुभव बढ़ने के साथ बढ़ती जाती है। अगर किसी वजह से स्नातक नहीं हैं और 12वीं पास हैं तो इस क्षेत्र में अवसर हैं।

यह भी पढ़ें : HIIV पीड़ित ने बीमारी छिपाकर की शादी; पत्नी को भी लगा एडस का रोग, हालत बिगड़ने पर छोड़ा

18 से 40 वर्ष आयु के पुरुष और महिला 'ब्लॉक स्वास्थ्य मित्र' बनकर ग्रामीण/ब्लॉक हेल्थकेयर में करियर बना सकते हैं। ऐसे पाठ्यक्रम की अवधि डेढ साल है। जिसे पूरा करने के बाद शुरुआती सेलरी 15 से 120 हजार है। इसके अलावा दसवीं पास महिला और पुरुष के लिए 'सहायक ब्लॉक स्वास्थ्य मित्र' बनने का अवसर है। एक साल के इस कोर्स पूरा करने के बाद शुरुआती सेलरी 15 से शुरू है।

आवेदन की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन के लिये वेबसाइट www.ihceindia.in पर रजिस्टर करना होगा। सभी कोर्सों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 रखी गई है। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग