
आेएलएक्स पर फर्जी तरीके से बेचते थे कार, पकड़ने के बाद पुलिस भी हो गर्इ हैरान
मेरठ। अगर आप भी ओएलएक्स पर गाड़ी खरीद रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। कहीं आप भी गाड़ी खरीदने या फिर बेचने के नाम पर धोखा न खा जाएं और आपको बाद में पछताना पड़े। मेरठ के एक युवक के साथ तो ऐसा ही हुआ आैर गाड़ी खरीदने के नाम पर लाखों रूपये गवां बैठा। मेरठ पुलिस ने एक ऐसे अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो ओएलएक्स पर धोखाधड़ी कर सैकड़ों लोगों को लाखों रूपये का चूना लगा चुके हैं। इन आरोपियों को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ये इतनी सफाई से साइबर क्राइम द्वारा घटना को अंजाम देते थे कि इनके बारे में किसी को कोई जानकारी ही नहीं होती थी। पकड़े गए तीनों युवक शातिर किस्म के हैं और सभी हरियाणा के रहने वाले हैं। तीनों ने मिलकर टीम तैयार की आैर उसका नाम रखा 'अपना टाइम आएगा'। पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल एक आधार कार्ड, एक डीएल, सिल्वर कलर का एक पंच, ठगी के 93 हजार रूपये बरामद किए हैं। इसके अलावा इन तीनों के खातों में ठगी के करीब पांच लाख रूपये भी मिले हैं। पुलिस इस बात की जानकारी कर रही है कि इनके और दोस्त कहां-कहां पर हैं। गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं।
मेरठ शास्त्रीनगर सेक्टर दो निवासी गौरव सैनी ने थाना नौचंदी में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह एसएसपी नितिन तिवारी से मिले थे। जिस पर एसएसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। दर्ज शिकायत के अनुसार आराेपियों ने ओएलएक्स के माध्यम से वैगनआर कार नंबर यूपी 15 बीएस 8561 का बिक्री के लिए विज्ञापन दिया था। जिसे मिलेट्री के एसआई नवीन सिंह तोमर द्वारा बेचना दिखाया गया था। इस कार को गौरव सैनी को बेचने के नाम पर एक लाख 75 हजार 676 रूपये तीनों ने फर्जी मोबाइल नंबर से बात कर यूपीआई के माध्यम से पेटीएम में आनलाइन ट्रांसफर करा लिये थे। ठगी के रुपये पेटीएम खातों में डलवाकर उन्हें अन्य मर्चेन्टों के खातों में ट्रांसफर कर उन्हें कमीशन देकर वहां से नकदी प्राप्त करते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन तीनों शामिल साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वालों में वाजिद निवासी हतना जिला नूहू हरियाणा, अकरम निवासी नूहु हरियाणा, मो. शाहजहां निवासी रिगढ़ जिला नुहू हरियाणा हैं।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
11 May 2019 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
