2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CCSU Meerut Merit List 2019: यूनिवर्सिटी की दूसरी मेरिट लिस्‍ट जारी, जानिए कब तक ले सकेंगे एडमिशन

1 जुलाई 2019 को जारी होनी थी CCSU Meerut की दूसरी Merit List 2 जुलाई 2019 की रात को जारी हुई दूसरी Cutt Off List 6 जुलाई तक लेना होगा CCSU Meerut की दूसरी Merit List के आधार पर प्रवेश

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Jul 02, 2019

ccsu meerut

CCSU Meerut Merit List 2019: आज आएगी यूनिवर्सिटी ने दूसरी मेरिट, जानिए कब तक ले सकेंगे एडमिशन

मेरठ। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (CCSU Meerut) की दूसरी मेरिट लिस्‍ट (Merit List) 1 जुलाई 2019 को जारी होनी थी लेकिन रिलीज नहीं की गई। पूरे दिन दूसरी Merit List का इंतजार कर रहे स्‍टूडेंट्स को निराशा हाथ लगी। 2 जुलाई 2019 को रात 8 बजे तक दूसरी Cutt Off List जारी हुई।

यह भी पढ़ें:ccsu U Meerut Merit List 2019: यूनिवर्सिटी ने कैंसल की पहली मेरिट, जानिए एडमिशन ले चुके स्‍टूडेंट्स पर क्‍या फर्क पड़ेगा

इस वजह से नहीं जारी हो पाई Merit List

दरअसल, मेरठ में रविवार शाम को हुए बवाल के बाद इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई थी। इससे कॉलेज प्रवेश कंफर्म और निरस्त करने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके। इस वजह से यूनिवर्सिटी की तरफ से सोमवार (1 जुलाई 2019) को दूसरी मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं हो सकी। इसके बाद 2 जुलाई को मेरिट जारी हुई। इसके तहत 6 जुलाई 2019 तक छात्र कॉलेजों में प्रवेश ले सकेंगे। विश्‍वविद्यालय के अनुसार, दूसरी मेरिट लिस्‍ट जारी होने के बाद विवि ने 2 जुलाई 2019 (मंगलवार) को स्‍टूडेंट्स के लॉग इन आईडी में मैसेज भेज दिया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं को कॉलेजों में 6 जुलाई तक प्रवेश लेना होगा।

यह भी पढ़ें: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की पहली मेरिट लिस्‍ट जारी, एडमिशन के लिए साथ में ले जाएं ये कागजात

38139 एडमिशन हो चुके हैं अब तक

आपको बता दें कि चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (CCSU Meerut) की यूजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स की पहली मेरिट लिस्‍ट संशोधन के बाद दोबारा जारी की गई थी। इसके तहत 29 जून 2019 तक कॉलेजों में एडमिशन लिए गए। रविवार शाम तक पहली मेरिट के आधार पर 38139 एडमिशन हो चुके हैं।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर