
मोदी के मंत्री ने भाजपा विधायक की बेटी साक्षी के मामले के बाद युवाओं से की यह अपील
मेरठ। केंद्र सरकार में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने भाजपा विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra) के मामले में बड़ा बयान दिया है। यह बयान उन्होंने सुभारती के लाॅ कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया।
कहा- बेवजह दिया जा रहा है तूल
मोदी सरकार में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री (State for Social Justice and Empowerment) रामदास अठावले (Ramdas Athawale) बुधवार को मेरठ पहुंचे। उन्होंने धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर सुभारती के लाॅ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बरेली के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra) की शादी का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि साक्षी-अजितेश मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।
भेदभाव मिटाने को कहा
रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कहा कि उन्होंने खुद भी अंतरजातीय विवाह किया है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। सभी जातियों में गोरे और काले लोग होते हैं। जात-पात के नाम पर भेदभाव करना ठीक नहीं है। इसे मिटाकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने मानवता को बढ़ावा देने काे कहा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि युवा अंतरजातीय विवाह की ओर कदम बढ़ाएं।
क्या है मामला
आपको बता दें कि बरेली के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra) के हाल ही में वीडियो वायरल हुए थे। साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra) ने अजितेश कुमार के साथ लव मैरिज की थी। इसके बाद वीडियो जारी कर साक्षी ने मर्जी से शादी करने की बता कही थी और परिजनों से जान का खतरा बताया था। साक्षी और अजितेश ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुरक्षा की मांग भी की थी। हाईकोर्ट की तरफ से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए गए हैं।
Updated on:
17 Jul 2019 01:16 pm
Published on:
17 Jul 2019 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
