30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chandra Grahan 2020: सूर्य ग्रहण के बाद अब चंद्र ग्रहण की बारी, जानिए Date and Time

Highlights: -15 दिन के भीतर लग रहा दूसरा ग्रहण (chandra grahan 2020 date and time) -ज्योतिषाचार्य ने दी संयम बरतने की सलाह -धनु राशि पर पड़ेगा प्रभाव

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jun 23, 2020

chandra-grahan-1.jpg

मेरठ। (chandra grahan 2020 date and time) साल के सबसे लंबे दिन 21 जून रविवार को सूर्य ग्रहण (Surya Grahan/solar eclipse) के बाद अब 5 जुलाई को चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2020/lunar eclipse) लगने वाला है। ज्योतिषाचार्य राजेश शर्मा के अनुसार 5 जुलाई को लगने वाला चंद्र ग्रहण शक्तिशाली नहीं है, लेकिन जिस तरह से बीते 30 दिनों में तीन ग्रहणों का योग बना है उससे इसके परिणाम शुभ नहीं माने जा रहा हैं। क्योंकि जब एक माह में दो या दो से अधिक ग्रहण लगते हैं तो इनका नकारात्मक प्रभाव सभी पर दिखाई देता है। इसलिए यह समय बहुत ही संयम के साथ बिताने का है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में टॉप पर आया ये जिला, 1516 पहुंची मरीजों की संख्या

5 जुलाई 2020 चंद्र ग्रहण धनु राशि में :—

5 जुलाई चंद्र ग्रहण धनु राशि में लगने जा रहा है। जिस कारण धनु राशि के जातकों की परेशानी बढ़ सकती हैं। इसलिए अभी से उपाय आरंभ करने से ग्रहण की अशुभता को कम करने में मदद मिल सकती है। 5 जून को लगने वाला चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि में लगा था। ग्रहण के समय ज्येष्ठ नक्षत्र था।

5 जुलाई को चंद्र ग्रहण का समय :—

उपच्छाया से पहला स्पर्श: प्रात: 08:38

परमग्रास चन्द्र ग्रहण: प्रात: 09:59

उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श: प्रात: 11:21

यह भी पढ़ें: रामपुर में आजम खान का नाम लिखे पत्थर पर चला बुल्डोजर, छह दुकानें ताेड़ी गई

ग्रहण अवधि: 02 घण्टे 43 मिनट 24 सेकेंड

5 जुलाई को लगने वाले इस चंद्र ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा। यानि किसी भी प्रकार के शुभ कार्य वर्जित नहीं होंगे, पूजा पाठ और भोजन आदि से जुड़े कार्य किया जा सकेंगे। लेकिन फिर भी संयम बरतने और नियमों का पालन जरूरी है।