6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: अगले 7 दिन बादलों और बौछारों के, फिर मिलेगी ठंड से राहत

Highlights नया पश्चिमी विक्षोभ बनने से इस सप्ताह मौसम में बदलाव बादलों और बौछारों के कारण तीन दिन बारिश भी रहेगी 20 जनवरी के बाद वेस्ट यूपी के मौसम में आएगी नरमी  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। वेस्ट यूपी (West UP), दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों को अभी सप्ताहभर ऐसा ही मौसम (Weather) झेलना पड़ेगा। 12 से 19 जनवरी के बीच मौसम बादलों (Clouds) और बौछारों (Rain) का रहने वाला है। 13, 17 और 19 जनवरी को वेस्ट यूपी में बारिश होने की संभावना है। अगले सात दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। मतलब, लोगों तेज धूप में नहीं बैठ सकेंगे। मौसम वैज्ञानिकों (Weather Scientists) ने 20 जनवरी से तेज धूप और मौसम साफ रहने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Nirbhaya के दरिंदों की फांसी से पहले पवन जल्लाद के साथ जेल में हो रहा ऐसा काम, बढ़ाई गई सुरक्षा भी

वेस्ट यूपी के जनपदों में शनिवार को चटख धूप रही। इससे तापमान में भी अंतर आया है। अधिकतम तापमान 17.9 और न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार की शाम छह बजे मेरठ का अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा। यानी दिन का तापमान बढ़ रहा है, जबकि रात के तापमान में कमी आयी है। ठीक यही स्थिति अगले सात दिन तक रहने का अनुमान है। 12 जनवरी को आसमान में बादल रहेंगे तो तेज धूप नहीं निकल पाएगी। नया पश्चिमी विक्षोभ बनने से 13 जनवरी को बारिश की संभावना है। यही स्थिति 17 व 19 जनवरी को भी रहने का अनुमान है। बाकी दिन मौसम में धुंधलापन बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष का कहना है कि अगले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ बनने से मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है। इसकी वजह अगले सात दिन मौसम में बदलाव के बाद मौसम साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Meerut: अनुभव ने एशियन आइस स्केटिंग में जीता गोल्ड, लौटने पर जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

अगले सात दिन ऐसा मौसम रहने का अनुमान

तारीख- अधिकतम-न्यूनतम तापमान- मौसम अनुमान

12 जनवरी- 20/8 डिग्री सेल्सियस, बादल/धुंधला

13 जनवरी- 21/12 डिग्री सेल्सियस- बारिश

14 जनवरी- 19/8 डिग्री सेल्सियस, बादल/धुंधला

15 जनवरी- 19/8 डिग्री सेल्सियस- बादल/धुंधला

16 जनवरी- 15/12 डिग्री सेल्सियस, बादल/धुंधला

17 जनवरी- 16/10 डिग्री सेल्सियस, बौछारें

18 जनवरी- 22/10 डिग्री सेल्सियस, बादल/धुंधला

19 जनवरी- 19/8 डिग्री सेल्सियस, बारिश