
CM Yogi Meerut visit : क्रांतिधरा मेरठ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1857 के शहीद क्रांतिकारियों को किया नमन
CM Yogi Meerut visit प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज क्रांति दिवस के मौके पर मेरठ पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां पर 1857 की क्रांति के शहीदों को नमन करने के अलावा कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर से तय समय से करीब 35 मिनट की देरी से शाम पांच बजे पुलिस लाइन पहुंचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में करीब सवा चार घंटे तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद वो रात 8:40 बजे कार द्वारा हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ पहुंचकर पहले धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा पर फूल मालाएं चढ़ाकर उनको नमर किया। इसके बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के गेट के बाहर लगे आईटीएमएस चौराहों को प्रदर्शित करने वाली स्क्रीन का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कमिश्नरी आवास चौराहे से निकल रही बाइक क्रांति रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने रैपिड रेल निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया इसके बाद वे औघड़नाथ मंदिर पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आईटीएमएस कंट्रोल रूम को गृहमंत्रालय के सर्विलेंस सिस्टम से जोड़ा जाए। जिससे सर्विलांस कैमरे लगने से अपराधियों पर आसानी से नजर रखी जा सके। सीएम ने नगर निगम द्वारा तैयार किए आईटीएमएस की प्रशंसा की और आईटीएमएस के नोडल प्रभारी एवं अधिशासी अभियंता अमित शर्मा को ऐसे ही अन्य कार्य करने के लिए प्रेरित किया। बता दें इससे पहले भी 2017 में सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ मेरठ में 9 मई को मेरठ आए थे। विधानसभा चुनाव से पहले मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों एक साथ आ चुके हैं।
Published on:
10 May 2022 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
