31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ में पकड़ा गया महिलाओं व लड़कियों की चोटी काटने वाला

पुलिस को देखते ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, एसपी ने कहा- अफवाहों पर ध्‍यान न दें

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Aug 17, 2017

choti cut

मेरठ। जनपद में महिलाआें की चोटी कटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इससे लोगों में भय बना हुआ है। इसी भय की वजह से लिसाड़ी गेट क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक कीड़े को चोटी काटने वाला कीड़ा बताकर जमकर हंगामा किया। इसे देखने वालों की भीड़ लग गर्इ। भीड़ बढ़ने के बाद वहांं पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने लोगों पर लाठी फटकारकर वहां से हटाया आैर चोटी काटने वाले इस कीड़े को जार में बंद करके अपने साथ ले गर्इ।

रंग बदलने वाला कीड़ा

बुधवार रात करीब नौ बजे लिसाड़ी गेट क्षेत्र में कुछ लाेगों ने एक कीड़ा देखा। उनका कहना था कि यह कीड़ा रंग बदल रहा है आैर यही कीड़ा महिलाआें की चोटी काटता है। इतना कहते ही इस कीड़े को देखने के लिए वहां भीड़ इकट्ठा हो गर्इ। क्षेत्र में काफी लोग होने के बाद किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस को देखते ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने समझाने का प्रयास किया कि एेसी अफवाहें मत उड़ाएं, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। फिर पुलिस ने लाठी फटकार इन्हें यहां से हटाया आैर इस कीड़े को जार में बंद करके अपने साथ ले गर्इ।

लगातार हो रही घटनाएं

जनपद में महिलाआें की चोटी कटने की रोजाना एक-दो घटना हो रही हैं। सबसे पहला मामला किठौर में हुआ था, तब से अब तक जनपद में 20 महिलाआें की चोटी कटने के मामले सामने आए हैं। इसमें महिलाआें ने चोटी कटने के समय बेहोशी या साया देखने की बात बतार्इ है, लेकिन कभी किसी को कुछ दिखार्इ नहीं दिया आैर अब तक कोर्इ पकड़ा भी नहीं गया। अब एक कीड़े को चोटी काटने वाला कीड़ा बताने वालों को पुलिस अफसरों ने फिर आगाह किया है कि अफवाह बिल्कुल नहीं फैलाएं। एसपी सिटी मान सिंह चौहान का कहना है कि चोटी कटने की घटनाएं कुछ लोगों की शरारत हो सकती है आैर गलत अफवाह फैलाने की साजिश भी। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें आैर एेसी शरारती तत्वों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करें।

ये भी पढ़ें

image