24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Christmas 2019: स्कूल में डांस करते-करते बदल गया छात्राओं की पोशाक का रंग, जमकर बजी तालियां, देखें वीडियो

Highlights: -स्कूलों और चर्च में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है -इस कड़ी में सेंट मैरी स्कूल में क्रिसमस के कार्यक्रम का आयोजन किया -जिसमें डांस करते-करते छात्राओं की पोशाक का रंग लाइटों के इफैट से बदल गया

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Dec 13, 2019

screenshot_from_2019-12-13_14-45-42.jpg

मेरठ। महानगर के स्कूलों में इन दिनों क्रिसमस उत्सव की धूम है। स्कूलों और चर्च में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस कड़ी में सेंट मैरी स्कूल में क्रिसमस के कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें डांस करते-करते छात्राओं की पोशाक का रंग लाइटों के इफैट से बदल गया। जिस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। दरअसल, नेटिविटी प्ले के जरिये बच्चों ने जीसस के जन्म को मनमोहक रूप में प्रस्तुत किया। जिनका दर्शकों ने तालियों के साथ बच्चों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : नोएडा में Samsung ने लगाई दुनिया की सबसे बड़ी Mobile Factory तो चीन का हुइजू बन गया 'भूतिया शहर'

स्कूल में खुशियों, उपहारों और शुभ संदेशों की दस्तक के साथ शुरू हुए क्रिसमस उत्सव में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान बिशप फ्रान्सिस कैलिस्ट और सुपीरियर ब्रदर ब्रिटो कार्यक्रम में मौजूद रहे। शुरुआत स्वागत नृत्य से हुई। प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महानगर के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट मेरीज, सेंट फ्रान्सिस, सोफिया गर्ल्स परतापुर, सेन्ट जेम्स, सेंट थॉमस के स्टूडेंट ने डांस और समूह गीतों से मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी युवक से मिलने दुबई पहुंची मेरठ की युवती, संसद में गूंजा मामला तो घर वापस लौटी

क्रिसमस के संदेश के पश्चात सभी विद्यालयों ने सामूहिक कैरल सिंगिंग की प्रस्तुति देते हुए परस्पर स्नेह और सदभाव का संदेश दिया। प्रिंसीपल रेवरन ब्रदर डेनिस जोसफ ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। क्रिसमस पर्व को मनाने के लिए 8 स्कूल ने प्रतिभागिता की। स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रो डेनिस जोसफ, सेंट जोंस की प्रधानाचार्य चंद्रलेखा एक्समा के अध्यक्ष ऐनुद्दीन, नीरज नारंग,उपाध्यक्ष विपुल सिंघल मौजूद रहे। विपुल ने बताया कि वे इसी कालेज में पढे हैं। वे प्रतिवर्ष कालेज के वार्षिक उत्सव और क्रिसमस डे पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आते हैं। इसके लिए वे दुनिया के किसी भी कोने में ही क्यों न हो।