8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: मेरठ में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, पांच लोग घायल

Highlights भाजपा नेता का गांव में ही चल रहा था विवाद एक-दूसरे पर फायरिंग और मारपीट का आरोप पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी हुए फरार  

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। कस्बा करनावल में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। इसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। गांव में संघर्ष होने से अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई और वे अपने घरों में घुस गए। दोनों पक्षों मेें लाठी-डंडों के साथ ही एक-दूसरे पर फायरिंग भी की गई। इस फायरिंग में हालांकि किसी को गोली नहीं लगी। गांव में खूनी संघर्ष की सूचना थाना पुलिस को दी गई। जिस पर मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए। वहीं पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, वहां से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले 72 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट, फिर बढ़ जाएगा रिकार्ड तापमान

जनपद के करनावल निवासी भाजपा नेता डा. पवन शर्मा व सतपाल शर्मा के बीच काफी दिनों से खेती की भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है। इस बीच मंगलवार को दोनों पक्ष खेत पर पहुंच गये। जहां विवाद के चलते गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई। जो देख्रते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। इस दौरान दोनों ओर से तेज धारदार हथियारों के साथ जमकर लाठी-डंड़े चले। जिसमें एक पक्ष से सतपाल, अक्षय व कपिल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर से पंकज व राजेन्द्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि अभी किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: होली से पहले बारिश का अलर्ट, रात केे तापमान में आएगी गिरावट