6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री योगी के फैसले का इस भाजपा सांसद ने किया विरोध, इस शहर का नाम बदलने को लेकर दिया यह बयान

विपक्षी नेताआें ने भी भाजपा सरकार के फैसले का विरोध किया

2 min read
Google source verification
meerut

मुख्यमंत्री योगी के फैसले का इस भाजपा सांसद ने किया विरोध, इस शहर का नाम बदलने को लेकर दिया यह बयान

मेरठ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किए जाने की घोषणा के बाद अब यूपी के अन्य शहरों की मांग उठने लगी है। हालांकि यूपी के एक शहर को लेकर यहां के भाजपा सांसद ने नाम बदलने की खिलाफत की है। इससे भाजपा कार्यकर्ताआें में दो मत हो गए हैं। मेरठ-हापुड़ क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का कहना है कि मेरठ का नाम सही है, इसे बदलने की कोर्इ जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी वेस्ट यूपी के इन भाजपा धुरंधरों को दीपावली पर देने जा रहे धमाकेदार तोहफा, इनकी होने जा रही बल्ले-बल्ले!

मेरठ के सांसद फैसले के खिलाफ

मेरठ का नाम पहले मयराष्ट्र था। जिसे बदलकर मेरठ किया गया था। लोग मेरठ को मयराष्ट्र के नाम से बहुत कम जानते हैं। सीएम के शहरों के नाम बदलने के फैसले पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल का कहना है कि मेरठ के नाम को बदलने की जरूरत महसूस नहीं होती। सभी जानते हैं कि मेरठ का प्राचीन नाम मयराष्ट्र था। यह नाम बोलने में कठिन है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि मेरठ का नाम बदलने की जरूरत नहीं है, शहर का नाम मेरठ सही है।

यह भी पढ़ेंः योगी की एंटी रोमियो स्क्वायड नहीं दिखी तो युवती ने मनचले को दिखाया नवरात्रि पर दुर्गा का रूप!

विपक्षी नेता भी नहीं सहमत नहीं

अखिलेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने भी मेरठ का नाम बदलने पर असहमति जतार्इ है। उन्होंने कहा कि एेसा करने से योगी सरकार शहरों की पहचान खत्म कर रही है। राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव मैराजुद्दीन का कहना है कि यह गलत परंपरा है। शहरों का नाम नहीं बदले जाने चाहिए। भाजपा सरकार लोक सभा चुनाव से पहले गलत प्रथा शुरू कर रही है, इसके परिणाम अच्छे नहीं रहने वाले।

योगी की पुलिस ने किया एेसा काम कि लोगों को यकीन नहीं हो रहा, आप भी शायद ही विश्वास कर पाएं!