
ये है सीएम योगी आदित्यनाथ का सबसे बड़ा फैन, 21 दिन से कर रहा है खड़ी तपस्या
बागपत. कहते हैं तपस्या करने से तो भगवान भी प्रसन्न हो जाते हैं, लेकिन एक भक्त को लंबी तपस्या के बाद भी अपने धरती के भगवान के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं। दरअसल, खेकड़ा में एक मास्टर जी पिछले 21 दिनों से खड़ी तपस्या में लीन हैं, ताकि वह अपने ईष्टदेव से मुलाकात कर सकें। हैरान करने वाली बात यह है कि मास्टर जी के ईष्टदेव कोई और नहीं बल्कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना ईष्ट देव मानकर खड़ी तपस्या कर रहे मास्टरजी को मनाने के लिए तहसीलदार भी पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी प्रतिज्ञा पूरी हुए बिना तपस्या तोड़ने को तैयार नहीं हैं।
बता दें कि खेकड़ा के सांकरौद गांव निवासी मास्टर नरेंद्र त्यागी एक प्राइवेट स्कूल चलाते हैं। 5 जून से मास्टर नरेंद्र त्यागी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईष्टदेव बताते हुए उनके दर्शन होने तक खड़ी तपस्या शुरू की थी। जब से नरेंद्र त्यागी ने तपस्या शुरू की है उन्हें देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन 21 दिन बीतने के बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं पहुंचे हैं। खड़ी तपस्या के चलते नरेंद्र त्यागी का स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है।
इसी को देखते हुए मंगलवार को तहसीलदार यशवंत सिंह भी अपनी टीम के साथ तपस्या स्थल पहुंचे और मास्टर जी को समझाते हुए तपस्या तोड़ने की विनती की, लेकिन नरेंद्र त्यागी ने स्पष्ट कहा कि जब तक सीएम योगी नहीं आएंगे, उनकी तपस्या जारी रहेगी। इस दौरान तहसीलदार ने उनके परिजनों को भी काफी समझाने का प्रयास किया कि वह तपस्या से हट जाएं। इस दौरान परिजनों ने कहा कि एसडीएम को पिछले दिनों पत्र लिखकर मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक वहां से कोई सूचना नहीं आई है कि कब सीएम योगी तपस्या स्थल पर पहुंचेंगे।
Published on:
27 Jun 2018 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
