29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सीएम योगी आज किसानों को देंगे ये बड़े तोहफे

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चौधरी चरण सिंह की जयंती पर बागपत में कई महत्‍वपूर्ण योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Dec 23, 2017

16 thousand posts increases in UP Shikshak Bharti for primary school

शिक्षक भर्ती में बढ़ेंगे 16 हजार से ज्यादा पद, योगी सरकार पहुंची हाईकोर्ट, मांगी अनुमति

नोएडा. चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आज उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी अदित्‍यनाथ बागपत में किसानों को कई बड़े तोहफे देने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वे दोपहर 1.30 बजे रमाला मिल पहुंचेंगे। जहां एक जनसभा को संबोधित करने के साथ ही कई महत्‍वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। वहीं मुख्‍यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था के पुख्‍ता इंतजाम किए हैं। करीब एक हजार पुलिसकर्मियों सहित 3 पीएसी कंपनी भी मौके पर तैनात रहेंगी।

जानिये, क्‍या हुआ ऐसा कि पीएम मोदी के कार्यालय से फोन आने पर दौड़ पड़े अधिकारी

यह भी पढ़ें- अब WhatsApp से किसानों की हर समस्या का समाधान करेगी योगी सरकार, जारी किया ये नंबर

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले उनके कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। स्‍थानीय विधायक सहित भाजपा नेता सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान 5 एएसपी, 13 डीएसपी, 700 कांस्टेबल, 200 निरीक्षक ड्यूटी पर लगाए गए हैं। इनके अलावा 30 थाना प्रभारी व 3 कंपनी पीएसी भी सुरक्षा व्यवस्था पर मुस्तैद रहेंगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के चलते बड़े वाहनों की पार्किंग शुगर मिल परिसर से 500 मीटर दूर करने की व्यवस्था बनाई गई है। साथ ही छोटे वाहनों की पार्किंग शुगर मिल परिसर में ही होगी।

यह भी पढ़ें- प्राइवेट और सरकारी स्‍कूलों को जारी हुआ फरमान अब गुस्सैल बच्चों की बनेगी सूची

यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड काे रिझाने के लिए चाहिए थी फॉर्च्‍यूनर तो सर्राफ से कहा- दो घंटे में 50 लाख पहुंचा दो, वरना...

इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

रमाला चीनी मिल के विस्तारीकरण का लोकार्पण
बड़ौत के पीएन शर्मा यानी शहीद पार्क का लोकार्पण
आवास-विकास कालोनी की एक सड़क का लोकार्पण
बिनौली बस स्टैंड के पास एक सड़क का लोकार्पण
जिला चिकित्सालय में ट्राॅमा सेंटर का लोकार्पण
बंथला मार्ग के चौड़ीकरण का लोकार्पण

Story Loader