
मेरठ। नवंबर (November) के आखिर में भी वायु प्रदूषण (Air Pollution) का असर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और वेस्ट यूपी (West UP) के कई जनपदों में देखने को मिल रहा है। शनिवार को चली हवा से हालांकि वायु प्रदूषण में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन जब तक तेज हवा या बारिश नहीं होती, तब तक वायु प्रदूषण बने रहने की संभावना है। शनिवार और रविवार को हवा चलने से इसमें थोड़ी राहत मिली, जबकि 27 नवंबर को कहीं-कहीं बारिश होने से वायु प्रदूषण से और ज्यादा राहत मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ों (Mountains) पर बर्फबारी (Snowfall) होने से इस सप्ताह के आखिर में ठंड का रिकार्ड टूटने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण वेस्ट यूपी, दिल्ली और आसपास मौसम में परिवर्तन आएगा और रात का न्यूनतम तापमान दस डिग्री से भी कम होने का अनुमान है। 27 नवंबर को कहीं-कहीं बूंदाबादी हो सकती है, इससे वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी। साथ ही अगले तीन दिन में तेज हवा से स्मॉग कम होने की संभावना है।
शनिवार को मेरठ और आसपास अधिकतम तापमान 25.2 और न्यनूतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हल्की हवा चलने से वायु प्रदूषण में भी फर्क आया है। मेरठ शहर का एक्यूआई 348 से घटकर 296 तक पहुंच गया है। इसी तरह नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, बागपत समेत वेस्ट यूपी के अन्य जनपदों में लोगों को खराब हवा से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मौसम में इसी महीने बदलाव आएगा और 30 नवंबर को न्यूनतम तापमान 9 और एक दिसंबर को तापमान 8 डिग्री तक पहुंच सकता है।
अगले सात दिनों में संभावित तापमान
तारीख- अधिकतम-न्यनूतम तापमान
25 नवंबर- 27-16 डिग्री सेल्सियस
26 नवंबर- 25-16 डिग्री सेल्सियस
27 नवंबर- 23-14 डिग्री सेल्सियस
28 नवंबर- 26-14 डिग्री सेल्सियस
29 नवंबर- 27-12 डिग्री सेल्सियस
30 नवंबर- 26-09 डिग्री सेल्सियस
1 दिसंबर- 27-08 डिग्री सेल्सियस
Published on:
24 Nov 2019 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
