6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहर्रम की पहली तारीख को हुसैनी सोगवारों के साथ मारपीट से सांप्रदायिक तनाव, फोर्स तैनात

दूसरे समुदाय की बस्ती में है इमामबाड़ा, पुलिस पिकेट तैनात

2 min read
Google source verification
meerut

मोहर्रम की पहली तारीख को हुसैनी सोगवारों के साथ मारपीट से सांप्रदायिक तनाव, फोर्स तैनात

मेरठ। मोहर्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए हुए हैं। वहीं मेरठ के सरधना कस्बे में मोहर्रम की पहली तारीख को सांप्रदायिक तनाव फैल गया, लेकिन स्थिति बिगड़ने से पहले ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उस पर काबू कर लिया। मोहर्रम की पहली तारीख को इमामबाड़ा में हुसैनी सोगवारों के साथ दूसरे समुदाय के कुछ दबंगों ने गाली-गलौच कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर इमामबाड़े के पास पुलिस पिकेट तैनात कर दी गर्इ है। सीओ के अनुसार कस्बे का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में गोकशी को लेकर अब तक का सबसे बड़ा फैैसला, अगर एेसा नहीं किया तो पुलिस की खैर नहीं!

विरोध करने पर मारपीट की

मामला सरधना के मोहल्ला किशोरकान स्थित इमामबाड़े का है। पहली मोहर्रम को लेकर मोहल्ला आजाद नगर से हुसैनी सोगवार आमिर, महफूज व अजहर साफ सफाई करने के लिए गए थे। वे जैसे ही इमामबाड़े पर पहुंचे, उसी समय मोहल्ले के ही कुछ युवक वहां आ गए और गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए। सोगवार किसी तरह वहां से जान बचाकर निकले। जिसके बाद विशेष संप्रदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया। बता दें कि इमामबाड़ा ऐसे इलाके में है, जहां दूर तक कोई भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता, लेकिन कई दशकों से यहां मोहर्रम पर नोहाखानी होती आ रही है। प्रतिवर्ष मोहर्रम की पहली से दस तारीख तक यहां नोहा खानी होती है और मुस्लिम लोगों का आना जाना रहता है। मामले की जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कपिल ने सुरक्षा की दृष्टि से इमामबाड़े के पास पुलिस तैनात कर दी है। सीओ सरधना संतोष कुमार ने कहा कि नगर व क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा।

यह भी पढ़ेंः अगर बिजली चोरी कर रहे हैं तो पहले आपको दुलारेगा विभाग आैर फिर...

पहुंचने लगी थी भीड़

मुस्लिम युवकों को मारपीट कर भगाने की घटना से कस्बे में तनाव फैल गया और लोग घटनास्थल की ओर पहुंचना शुरू हो गए। लेकिन पुलिस ने पहले पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया और लोगों का वहां से समझा-बुझाकर वापस लौटा दिया।