scriptहनुमान पर मुख्यमंत्री आैर भाजपा विधायक के बयान पर कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो | congress ex MLA jai narayan sharma said on lord hanuman | Patrika News
मेरठ

हनुमान पर मुख्यमंत्री आैर भाजपा विधायक के बयान पर कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

कहा- भगवान की कोर्इ जाति नहीं होती, राजनीति से दूर रखें
 

मेरठDec 21, 2018 / 07:49 pm

sanjay sharma

meerut

हनुमान पर मुख्यमंत्री आैर भाजपा विधायक के बयान पर कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

मेरठ। रामभक्त हनुमान ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि देश की राजनीति उनके नाम पर ऐसा खेल करेेगी। उन्हें जातियों और सांप्रदाय में बांट दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा हनुमान पर दिये बयान पर बवाल अभी थमा नहीं था कि एक और भाजपा नेता ने हनुमान को मुसलमान बता दिया है। रामभक्त हनुमान की जाति को लेकर इन दिनों देश में खूब राजनीति हो रही है। कोई उन्हें हिंदू बता रहा है तो कोई उन्हें दलित मान रहा है।
यह भी पढ़ेंः मुस्लिम महिला ने मंदिर निर्माण के लिए किया एेसा बड़ा काम कि आपने अब तक नहीं सुना होगा, सब जगह हो रही है तारीफ

इससे भी ऊपर जाकर भाजपा विधायी परिषद के सदस्य बुक्कल नवाब ने अब हनुमान जी की मुस्लिम बताकर राजनीति हलकों में घमासान मचा दिया है। कांग्रेस ने भाजपा द्वारा हनुमान पर टिप्पणी को लेकर निंदा की है। कांग्रेस के पूर्व विधायक और एआईसीसी सदस्य पंडित जयनरायण शर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं की जुबान बहक गई है। अभी तक तो ये लोग भगवान राम को लेकर ही अनर्गल बयानबाजी कर रहे थे, लेकिन अब इन लोगों ने हनुमान को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ खुद एक जिम्मेदार पद पर बैठे हुए हैं। जहां से उन्हें ऐसी टिप्पणी शोभा नहीं देती।
यह भी पढ़ेंः Christmas Day 2018: क्रिसमस ट्री को घर लाकर करेंगे ये काम तो मिलेगी नायाब कामयाबी, देखें वीडियाे

उन्होंने कहा कि ईश्वर की भी कोई जाति होती हैं क्या। वे तो सबके होते हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने देश को तो जातियों में बांट ही दिया अब ईश्वर को भी जातियों में बांट रहे हैं। जयनरायण शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके मंदिरों पर इनका कब्जा होना चाहिए तो दलितों को मंदिरों पर कब्जा कर लेना चाहिए। उन्होंने भाजपा विधायक बुक्कल नवाब पर टिप्पणी करने से मना कर दिया और कहा कि वे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ईश्वर को दूसरे समुदाय का बता रहे हैं। ईश्वर की कोई जाति नहीं होती। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि आप भी योगी है और योगी की और ईश्वर की कोई जाति नहीं होती। आप कृपा करें और हमें बख्श दें।

Hindi News/ Meerut / हनुमान पर मुख्यमंत्री आैर भाजपा विधायक के बयान पर कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो