9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस में शामिल होने वालों में बसपा के पूर्व पांच मंत्री, छह विधायक आैर दो एमएलसी भी

पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में कांग्रेस में वेस्ट यूपी के कद्दावर नेता भी शामिल हुए

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। बसपा सुप्रीमो मायावती का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए बसपा के कद्दावर नेताआें से राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुर्इ है। नसीमुद्दीन को पार्टी से निकालने के बाद इतनी संख्या में कांग्रेस का दामन थामने वाले बसपा नेताआें व कार्यकर्ताआें के बारे में खुद बसपा सुप्रीमो भी नहीं सोच पा रही होंगी कि उनकी पार्टी के लोग उनकी सोच व पार्टी की विचारधारा से इत्तेफाक नहीं रखते थे। बसपा के पूर्व पांच मंत्री, पूर्व छह विधायक, दो एमएलसी, दो कोर्डिनेटर, अन्य प्रदेशों के प्रभारी, विभिन्न समाज के प्रभारी समेत सैकड़ों बसपा कार्यकर्ताआें ने कांग्रेस का साथ थामा है। अगले लोक सभा चुनाव में क्या स्थिति बनेगी, यह समय बताएगा लेकिन बसपा के लिए यह बदलाव ठीक नहीं माना जा रहा। नसीमुद्दीन सिद्दीकी वेस्ट यूपी प्रभारी रहे हैं। उन्होंने कर्इ बार अपने भाषणों में कहा है कि 1995 से उन्होंने मेरठ समेत पूरे वेस्ट यूपी को नजदीकी से देखा है। इसलिए बहनजी ने उन्हें वेस्ट यूपी की कमान दे रखी है। अब नसीमुद्दीन के साथ वेस्ट यूपी के कर्इ नेताआें के कांग्रेस में जाने के बाद से बसपा की स्थिति पर निश्चित तौर पर फर्क देखने को मिलेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी का कहना है कि नर्इ ज्वाइनिंग से वेस्ट यूपी कांग्रेस मजबूत होगी।

कांग्रेस ज्वाइन करने वाले प्रमुख बसपा नेता

1. नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बांदा (पूर्व मंत्री व एमएलसी)

2. आेपी सिंह, सुल्तानपुर (पूर्व मंत्री व एमएलसी)

3. रघुनाथ प्रसाद, कानपुर (पूर्व मंत्री)

4. अनिल अवाना, गौतमबुद्ध नगर (पूर्व एमएलसी)

5. वीरेंद्र व्यास, झांसी (पूर्व एमएलए)

6. राव वारिस, शामली (पूर्व एमएलए)

7. हाजी शब्बन, अमरोहा (पूर्व एमएलए)

8. अरशद खान, पीलीभीत (पूर्व एमएलए)

9. मोहम्मद आसिफ, फतेहपुर (पूर्व एमएलए)

10. अली यूसुफ अली, रामपुर (पूर्व एमएलए)

11. हुस्ना सिद्दीकी, बांदा (पूर्व एमएलसी)

12. लियाकत अली, सहारनपुर (पूर्व मंत्री)

13. ब्रह्म स्वरूप सागर, बरेली (जोन कोर्डिनेटर)

14. अच्छेलाल निषाद, बांदा (पूर्व मंत्री)

15. केपी मावी, मेरठ (पूर्व प्रदेश प्रभारी, गुर्जर समाज)

16. कैप्टन दिनेश सिंह, उन्नाव (चेयरमैन, सविता समाज)

17. शिवशंकर भुर्जी, प्रतापगढ़ (चेयरमैन, भुर्जी समाज)

18. प्रीतम सिंह प्रेमी, झांसी (झारखंड प्रदेश प्रभारी)

19. देशराज रिछारिया, झांसी (आंध्र प्रदेश प्रभारी)

20. जमीरुद्दीन सिद्दीकी, बांदा (मुस्लिम समाज, यूपी प्रभारी)

21. मनोज सक्सेना, अलीगढ़ (पूर्व यूपी प्रभारी)

22. हीरा लाल विश्वकर्मा, कानुपर (पूर्व विश्वकर्मा समाज प्रभारी)

23. मुमताज अली, बांदा (पूर्व कोर्डिनेटर)

24. सैयद महबूब अली, बरेली (पूर्व यूपी स्टेट आफिस प्रभारी)

यह भी पढ़ेंः 'राष्ट्रोदय' कार्यक्रम में मोहन भागवत का संदेश प्रत्येक कान तक पहुंचाने की यह है खास व्यवस्था

यह भी पढ़ेंः सांसद निधि से चल रहा था काम , कुछ एेसा हुआ चंद कदमों के फासले पर बची कर्इ जिन्दगी